Special Story

रामकृष्ण मिशन आश्रम के बहनों ने अपने भाइयों के लिए बनाई 2000 राखी,छात्र-छात्राओं बड़े धूमधाम से मनाया रक्षाबंधन का त्योहार

न्यूज़ बस्तर की आवाज़@नारायणपुर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रामकृष्ण मिशन आश्रम के छात्र-छात्राओं द्वारा इस साल भी राखी पूर्णिमा के पावन अवसर रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर में रक्षाबंधन पर्व 30 अगस्त 2023 हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आश्रम में लगभग 750 बालकों को करीब 400 बालिकाओं ने रखी बांधी हैं। इसके अलावा जिन बच्चों का अपना भाई अथवा बहन आश्रम में ही पढ़ाई कर रहे हैं वे लोग अलग से भी राखी बांधते हैं।


आश्रम के सह सचिव स्वामी अनुभवानंद, प्राचार्य स्वामी कृष्णामृतानन्द एवं अन्य स्वामीजीगण उपस्थित रहकर मुख्य मंदिर में यह कार्यक्रम सम्पन्न कराया। स्वामी कृष्णामृतानन्द ने बताया यह रक्षाबंधन भाई बहन के पवित्र रिश्तों को और भी मधुर एवं पवित्र बनाते हैं। आश्रम के सभी बालक एवं बालिकायें एक दूसरे से भाई बहन के पवित्र रिश्ते से जुड़े रहे यही इस कार्यक्रम के माध्यम से हम बच्चों को संदेश देना चाहते हैं।


रक्षा बंधन के लिए हर साल विवेकानंद विद्यापीठ के बालिकायें भाइयों को राखी बांधने के लिए स्वयं अपने हाथ से राखी बनाते हैं। इस वर्ष भी बालिकाओं ने अपने हाथों से 2000 राखी बनाई हैं और रामकृष्ण मिशन के सभी भीतरी केंद्र में भी रक्षा बंधन के लिए भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *