
शिक्षा सत्र के पहले ही दिन गर्मी ने ली शिक्षक की जान
एमपी के सीहोर जिले के एमएलबी संकुल में पदस्थ राधे श्याम सिलावट शासकीय रोल गांव स्कूल सीहोर अत्यधिक गर्मी पड़ने के कारण हृदय गति रुकने के कारण निधन हो गया ,कुर्सी पर बैठे बैठे शिक्षक ने दम तोड़ दिया।