Social news

श्री रॉबिंसन गुड़िया (भा.पु.से) ने जिला नारायणपुर के 23वें पुलिस अधीक्षक के रूप में सम्हाला कार्यभार,श्री प्रभात कुमार (भा.पु.से) हुए कार्यमुक्त

श्री रॉबिंसन गुड़िया (भा.पु.से) ने जिला नारायणपुर के 23वें पुलिस अधीक्षक के रूप में सम्हाला कार्यभार,श्री प्रभात कुमार (भा.पु.से) हुए कार्यमुक्त

आज दिनांक 08.07.2025 को श्री रॉबिंसन गुड़िया (भा.पु.से) ने जिला नारायणपुर के 23वें पुलिस अधीक्षक के पद पर प्रदभार ग्रहण किया है। श्री रॉबिंसन गुड़िया 2020 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी है जो दिनांक 15.02.2024 से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नक्सल ऑप्स) के पद पर नारायणपुर में कार्यरत् रहे। राज्य सरकार के आदेशानुसार श्री प्रभात कुमार का पुलिस अधीक्षक, जिला नारायणपुर से पुलिस अधीक्षक (विशेष आसूचना शाखा) पुलिस मुख्यालय, अटल नगर नवा रायपुर के पद पर स्थानांतरण होने पर आज विधिवत रूप से श्री रॉबिंसन गुड़िया को कार्यभार सौंपा । इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री रॉबिंसन गुड़िया ने श्री प्रभात कुमार (भा.पु.से) को विदाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं दी है।

इस दौरान श्री अक्षय साबद्रा (अतिरिक्त पुलिस आप्स), श्री संजय महादेवा (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक), श्री सुशील नायक (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक), उपुअ श्री अभिषेक केसरी , उपुअ श्री लौकेश बंसल , उपुअ श्री मनोज कुमार मण्डावी, उपुअ डॉ. प्रशांत देवांगन, उपुअ श्री आशीष नेताम, उपुअ श्री अरविंद किशोर खलखो, उपुअ श्री कुलदीप बंजारे, उपुअ सुश्री अमृता पैकरा, रक्षित निरीक्षक श्री सोनू वर्मा एवं रक्षित निरीक्षक मो. मोहसिन खान सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात समस्त पुलिस अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *