पखांजुर रास मेले में पहुचे शिवसेना के प्रदेश महासचिव संत उइके किया श्रम दान
न्यूज बस्तर की आवाज@ पखांजूर के ग्राम पीवी 17 में हर साल की भाती इस साल भी रास मेला बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसको परलकोट का छोटा मेला भी कहा जाता है जिसमें शिवसेना के प्रदेश महासचिव संत उइके इस मेले में पहुचे लोगो से मुलाकात कर उनकी समस्या भी जानी साथ मेले के लिये सहयोग भी किये जिसमे शिवसेना के बड़े नेता को अपने बीच पाकर ग्रामीण काफी खुश हुए साथ शिवसेना ने मेले के व्यवस्था में अपना श्रम दान भी किया आपको बता दु कुछ दिन बाद नागरीय चुनाव होना है जिसके लिये कही ना कही शिवसेना अपनी मजूबत पकड़ बनाने के लिये ज्यादा से ज्यादा लोगो को शिवसेना जोड़ने का काम कर रही है शिवसेना ने गाँव की समस्याओं पर भी चर्चा किया जिसको दूर करने का अस्वासन भी दिया जिसमें शिवसेना के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।