जगदलपुर। शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय में पिछले दिनों आयोजित निःशुल्क कोचिंग की सहायता से एक विद्यार्थी ने यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण करने में सफलता पाई है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी(एनटीए) द्वारा आयोजित यूजीसी नेट परीक्षा जून 2024 में छात्र आशीष नेताम ने वाणिज्य विषय में यूजीसी नेट क्वालिफाई किया है। आशीष अब सहायक प्राध्यापक पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन करने के अलावा किसी भी विवि के पीएचडी कोर्स में प्रवेश लेने के पात्र होंगे।
ज्ञात हो कि शासन के निर्देशानुसार शमक, बस्तर विवि के अध्ययनशाला में अतिरिक्त शैक्षणिक गतिविधि के तहत यूजीसी नेट परीक्षा की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की गई थी। इसका लाभ कई विद्यार्थियों ने लिया था।
वहीं, स्टूडेंट के साथ विवि के अध्ययनशालाओं में कार्यरत दो अतिथि व्याख्याताओं ने भी यूजीसी नेट क्वालिफाई किया है। गेस्ट फैकल्टी डॉ. भुनेश्वर लाल साहू राजनीति विज्ञान में व निशा भोई कम्प्यूटर एप्लिकेशन में यूजीसी-नेट उत्तीर्ण की है। विद्यार्थी की इस सफलता पर विवि के कुलपति प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब बस्तर के युवा भी उच्च शिक्षा पाने के लिए तेजी से आगे आ रहे हैं। उन्हें शमक विवि और संबंधित कॉलेज के माध्यम से स्टैण्डर्ड एडुकेशन देने का हरसंभव प्रयास हो रहा है। इसी का परिणाम है यहाँ के विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर के परीक्षा में सफल हो रहे हैं।
प्रो. श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ दिनों बाद आने वाले सीजी सेट परीक्षा के रिजल्ट में भी विश्वविद्यालय के कई विद्यार्थियों के सफल होने की उम्मीद है। विवि आगे भी यूजीसी नेट सहित अन्य प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग की सुविधा देगी। विधार्थी एवं अतिथि शिक्षकों की सफलता पर विवि परिवार व उनके परिजनों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
जानकारी हो कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(एनटीए) द्वारा वर्ष में दो बार विश्वविद्यालय अनुदान आयोग(यूजीसी) नेट-जेआरएफ परीक्षा आयोजित की जाती है। विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, शोध संस्थानों में अध्यापन कार्य, नियुक्ति एवं स्कॉलरशिप के लिए यह पात्रता परीक्षा होती है। इस परीक्षा में शामिल होने की न्यूनतम योग्यता स्नातकोत्तर है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत अब पीएचडी में प्रवेश भी यूजीसी नेट परीक्षा पात्रता स्कोर से होगा।