Social news

रंगारंग प्रस्तुति के साथ सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का हुआ समापन नारायणपुर, 08 जनवरी 2025 29 दिसम्बर 2024 से 04 जनवरी 2025 तक रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ नारायणपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम पंचायत ब्रेहबेड़ा नारायणपुर में आयोजन किया गया था।

रंगारंग प्रस्तुति के साथ सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का हुआ समापन

नारायणपुर,08 जनवरी 2025 29 दिसम्बर 2024 से 04 जनवरी 2025 तक रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ नारायणपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम पंचायत ब्रेहबेड़ा नारायणपुर में आयोजन किया गया था।

जिसमें उद्घाटन समारोह में बस्तर विश्वविद्यालय के कुलपति विशेष अतिथि के रूप में पधारकर उद्घाटन समारोह का शोभा बढ़ाया। सात दिवसीय शिविर का समापन समारोह 5 जनवरी 2025 दिन रविवार को अपर कलेक्टर श्री बीरेन्द्र बहादुर पंच भाई के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इसके पहले बच्चे सात दिन अलग अलग गतिविधियों के साथ गांव की साफ सफाई, नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से गाँव वालों को सफाई, स्वास्थ्य एवं शासन के अनेकों सुविधाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता आश्रम के सचिव महाराज ने किया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. बी डी चांडक, आत्मानन्द कॉलेज नारायणपुर, स्वामी अनुभवानन्द जी उपस्थित थे। 30 दिसंबर 2024 को बच्चे सर्गीपाल का भ्रमण कर गतिविधियों के लिए योजना तैयार किया। इस दिन बौद्धिक परिचर्चा में अतिथि के रूप नारायणपुर एग्रीकल्चर कॉलेज के डीन सुश्री रत्ना नशीने मैडम और श्रीमती प्रतिभा शर्मा, परियोजना अधिकारी, आई सी डी एस उपस्थित रहकर बच्चों का मार्गदर्शन किया।

1 जनवरी 2025 दिन बुधवार को राष्ट्रिय सेवा योजना के शिविर का तीसरा दिन था। इस दिन एनएसएस के बालकों ने आंगनबाड़ी केंद्र सरगीपाल का सफाई कर पोषण वाटिका का निर्माण किया, जिससे आंगनबाड़ी केंद्र में आने वाले बच्चों को पौष्टिक आहार मिल सके। साथ ही गांव का सर्वे किया गया स्वयंसेवकों द्वारा घर घर जा कर उनकी समस्या सुनकर उनको कुछ जानकारी दी गई। इस दिन बौद्धिक परिचर्चा रखा गया था जिसमें आश्रम के ब्रह्मचारी उमेश्वर चौतन्य महाराज के द्वारा स्वयंसेवकों को स्वामी विवेकानंद के उद्देश्यों एवं देश के प्रति युवाओं के कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी गई। इस दिन संध्या के समय राष्ट्रीय स्वयंसेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं आदिवासी नृत्य के द्वारा लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया जिसमें नुक्कड़ नाटक का विषय था नशा मुक्ति

अबूझमाड़ के आदिवासी नृत्य गेड़ी एवं मान्द्री के साथ ग्रामवासियों के बीच नृत्य प्रस्तुत किया जिसमें गांव के सरपंच एवं ग्रामवासियों द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया। ग्राम सरगीपाल के सरपंच श्री सुधनु राम दुग्गा के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को धन्यवाद दिया गया एवं ग्रामवासियों के द्वारा स्वयंसेवकों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी। दिनांक 2 जनवरी को ग्राम वासियों को खेती करने के बारे में बताया गया और कुछ बीज भी वितरण किया गया। 3 जनवरी दिन गुरुवार को शिविर ग्राम ब्रेहबेड़ा में लगाई गई, शिविर का चौथा दिन था जिसमें बौद्धिक परिचर्चा में जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार निषाद का आगमन हुआ था जिन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों के बारे में जानकारी के साथ बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना स्वामी विवेकानंद के प्रेरणा का प्रतीक है। राष्ट्रीय सेवा योजना स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलता है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्वामी विवेकानंद कहते है, अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते रहो जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए। राष्ट्रीय सेवा योजना हमे अनुशासन सिखाती हैं। उन्होंने स्वयंसेवकों को कहा कि अपने पैर में खड़े होने में जो मजा हैं वो बैसाखी में नहीं हैं। हमे कभी भी दूसरों के सहारे नहीं रहना है। दिन शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर का पांचवा दिन था जिसमें एनएसएस के बालिकाओं द्वारा सुबह प्रभात रैली निकाली गई जिसमें जुलूस के साथ रैली किया गया। बालिकाओं के द्वारा नाश्ता (उपमा) बनाया गया था जिसे हर घर में छोटे बच्चों को घर घर जा कर बाटा गया। स्वयंसेवकों (बालिकाओं) को दो भागों में बाटा गया था जिसमें एक दल ब्रेहबेड़ा पंचायत में एवं दूसरा दल उपस्वास्थ केंद्र ब्रेहबेड़ा में वहा के आस पास इलाके को साफ सफाई की गई एवं उपस्वास्थ केंद्र ब्रेहबेड़ा में ऊबड़ खाबड़ जमीन को बराबर कर उपस्वास्थ केंद्र के आसपास साफ सफाई की गई। 4 जनवरी 2025 दिन शनिवार को ग्राम ब्रेहबेड़ा में सुबह प्रभात रैली के साथ जुलूस निकाला गया जिसमें लक्ष्य गीत एवं हम होंगे कामयाब गीत के द्वारा रैली में बढ़-चढ़कर स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया।

स्वयंसेवकों द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसमें नुक्कड़ नाटक का विषय था नशा मुक्ति एवं प्लास्टिक मुक्ति भारत। ब्रेहबेड़ा में घर घर जाकर सर्वे किया गया जिसमें स्वयंसेवको द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया और उन्हें नशा एवं उसके हानियों के बारे में बताया गया। समापन समारोह में प्राचार्य स्वामी कृष्णामृतानन्द महाराज ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम अधिकारी भावेश नाग ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *