अवैध रेत खनन पर गंभीर सवाल: क्या प्रभावशाली लोगों पर भी होगी कार्यवाही बड़े आमाबाल क्षेत्र में पूर्व विधायक चंदन कश्यप की भेंट के दौरान हुआ खुलासा
♦️नारायणपुर:
आज नारायणपुर के पूर्व विधायक श्री चंदन कश्यप जी ने अपने क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान बड़े आमाबाल पहुँचे, जहाँ उन्होंने स्थानीय कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों से भेंट-मुलाक़ात की। इस दौरान ग्रामीणों ने एक अत्यंत गंभीर मुद्दे की जानकारी दी – क्षेत्र में अवैध रूप से रेत का खनन जारी है, और बड़ी संख्या में गाड़ियाँ इस अवैध कार्य में संलिप्त हैं।
♦️सूचना मिलते ही श्री कश्यप ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पर पहुँचे। वहाँ का दृश्य चौंकाने वाला था – दर्जनों वाहन रेत से लदे हुए खड़े थे। जब इन गाड़ियों से जुड़े लोगों से चर्चा की गई, तो यह जानकारी सामने आई कि उक्त गाड़ियाँ क्षेत्र के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री श्री केदार कश्यप की भाभी तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप से जुड़ी बताई गईं।
♦️यह मामला सामने आते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने प्रशासन पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना है कि जब कोई गरीब व्यक्ति अपने छोटे ट्रैक्टर या वाहन से रेत लाता है, तो प्रशासन त्वरित कार्यवाही करते हुए न केवल गाड़ी सीज करता है, बल्कि उन पर जुर्माना और कानूनी कार्यवाही भी करता है। तो फिर क्या सत्ता और पद से जुड़े लोगों के लिए अलग नियम लागू होंगे?
♦️अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या प्रशासन इस मामले में भी निष्पक्षता बरतते हुए प्रभावशाली लोगों पर वैसी ही कठोर कार्यवाही करेगा जैसी वह आम जनता पर करता है? या यह मामला भी अन्य कई मामलों की तरह फाइलों में दबा रह जाएगा और प्रशासन मूकदर्शक बना रहेगा?
♦️पूर्व विधायक श्री चंदन कश्यप ने भी इस मुद्दे पर प्रशासन से शीघ्र जांच और निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की प्राकृतिक संपदा की लूट को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे कोई कितना भी बड़ा चेहरा क्यों न हो।
♦️जनता और जागरूक नागरिकों की निगाह अब प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी है।