न्यूज बस्तर की आवाज़@जगदलपुर|| बास्तानार के स्वामी आत्मानन्द स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इसमें देवकी माता के आठवें पुत्र और दुष्ट कंस के संहार करने वाले भगवान श्रीकृष्ण की लीला को गीत संगीत के माध्यम से बच्चों द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी गई। भजन गीत के साथ स्कूली बच्चो ने कार्यक्रम की सुंदर प्रस्तुति दी।
श्रीराधा कृष्ण की आकर्षक वेशभूषा में सजे बच्चे नृत्य प्रस्तुत किए। गोविंदा आला रे गीत को करण गुलहरे ने गाये । इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में मंच का संचालन शिक्षक शाहरुख खान द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समापन में मटकी फोड़ स्पर्धा में बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लिया। अंत में भगवान श्रीकृष्ण की आरती की गई। इसमें विद्यालय के प्राचार्य लक्ष्मण सिंह जुर्री सहित शिक्षक शिक्षिकाएं, पालकगण और बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।