Education Latest update

अलनार के सेजस में धूम-धाम से मना बसंत पंचमी

न्यूज़ बस्तर की आवाज़@जगदलपुर, 14 फरवरी 2024/ बसंत पंचमी के अवसर पर अलनार के स्वामी आत्मानन्द अंगेज़ी माध्यम स्कूल में ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा विधि-विधान से की गई। रोली, चंदन, अक्षत और दूब अर्पित कर मां वीणावादिनी का स्मरण कर बच्चों ने मां से ज्ञान मांगा। मां वीणावादिनी का भव्य श्रृंगार कर विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया गया। अलनार सेजस के शिक्षक नरेश देवांगन ने मां सरस्वती का आह्वान करते हुए आओ मेरे कंठ विराजो, कृपा करो अपना स्वर दो…. की वाणी वंदना प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया।

छात्र-छात्राओं ने आरती और सरस्वती चालीसा प्रस्तुत कर मां को प्रसन्न करने का प्रयास किया। इस मौके पर छात्राओं ने मां सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए आरती प्रस्तुत की। आयोजित कार्यक्रम में शिक्षिकाओं व छात्राओं ने मंत्रोचारण के बीच मां सरस्वती का पूजन कर मां ज्ञानदायिनी की पूजा अर्चना की। पीले वस्त्र धारण करके आए बच्चों और शिक्षक शिक्षिकाओं ने पूजन में प्रतिभाग करके श्रद्धा के पुष्प अर्पित किए और मां सरस्वती वंदना एवं देवी गीत प्रस्तुत कर सभी को भाव विभोर कर दिया।

प्रधानाचार्या श्री अजय कोर्राम कहा कि, मां सरस्वती की जिस पर कृपा होती है। उसका यश चारों दिशाओं में फैलता है। उन्होंने बच्चों को संस्कारयुक्त शिक्षा देने का आह्वान किया। मां सरस्वती का पूजन-अर्चन कर बच्चों को बल और बुध्दि देने की प्रार्थना की।

मां सरस्वती का पूजन-अर्चन कर प्रसाद वितरित किया गया। मौके पर शिक्षक – शिक्षिका संजय मांडवी, श्रीकांत कश्यप, अजीत कुशवाहा, हर्ष शेंडे, चूलेश्वर, राहुल कुमार पांडे, श्रीमती एम पुष्प जैन, ज्योति कुजूर, स्मृति कुजूर, पूजा रंगारी, स्पंदन पाराशर, नेहा श्रीवास, नरेश देवांगन,नीलम बाड़ा,कैलाश सेठिया आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *