Inspection Latest update Politics

देखें ED की चार्जशीट की कॉपी, जिसमें है पूर्व CM भूपेश बघेल का भी नाम

रायपुर। ED ने अपनी चार्जशीट में महादेव ऑनलाइन सट्टेबाज़ी मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर ₹508 करोड़ लेने का आरोप लगाया है। साथ ही असीम दास के बयान को वापिस लेने की बात को भी साज़िश बताया। असीम अपने पहले दिये बयान पर कायम रहा।

मिली जानकारी के अनुसार महादेव ऐप के तथा कथित संचालक शुभम सोनी ने सोशल मीडिया और ईडी को भेजे ईमेल में 508 करोड़ रुपए का जिक्र किया है। शुभम सोनी के मेल की जांच किए जाने के बाद ईडी ने 1800 पन्नो का पेश किए प्रथम अभियोजन परिवाद में भूपेश बघेल के नाम का जिक्र किया है।

ईडी की चार्जशीट में भूपेश बघेल का नाम आने के बाद सांसद संतोष पांडेय ने करारा प्रहार किया है। संतोष पांडेय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मोदी की गारंटी है भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई होगी, अभी तो कार्रवाई की शुरुआत हुई है। आगे पता चलेगा अलीबाबा अकेले थे या 40 चोर भी थे। 508 करोड़ का लेनदेन कैसे हुआ था, यह भी पता चलेगा। भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं ने लगातार यह मुद्दा उठाया था।

ED द्वारा जारी की गई चार्जशीट की कॉपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *