Social news

5-5 किग्रा के 2 नग आईईडी बरामद करने में सुरक्षा बलों को मिली सफलता। आईईडी के चपेट में आने से बाल-बाल बचे सुरक्षा बल, कोहकामेटा-ईरकभट्ठी के बीच डोंडरीपारा जंगल में मिला 1 कमाण्ड आईईडी ।

5-5 किग्रा के 2 नग आईईडी बरामद करने में सुरक्षा बलों को मिली सफलता। आईईडी के चपेट में आने से बाल-बाल बचे सुरक्षा बल, कोहकामेटा-ईरकभट्ठी के बीच डोंडरीपारा जंगल में मिला 1 कमाण्ड आईईडी ।

आईईडी लगाने के फिराक में घुमते एक माओवादी सोमारू सलाम को सुरक्षा बलों द्वारा पकड़ा गया जिसके कब्जे से 1 नग आईईडी, 1 नग डेटोनेटर, इलेक्ट्रिक वायर समेत 8 नग पेंसिल बैटरी बरामद।
गिरफ्तार नक्सली कुतुल एरिया कमेटी मिलिशिया सदस्य के रूप में रहे सक्रिय।
कोहकामेटा-कुन्दला के बीच नाला के पास माओवादियों के साथ मिलकर रोड काटकर मार्ग अवरूद्ध करने में रही इसकी मुख्य भूमिका।
सोमारू सलाम क्षेत्र में पुलिस कैम्प, सड़क और अन्य विकास कार्याें में बाधा पहुंचाने, रोड काटने, नक्सल बैनर लगाने, राशन एकत्रित करने आदि का कर रहा था काम ।
नक्सलियों के आश्रय स्थल छिन जाने सेे बौखलाहट में आकर आईईडी लगाने की योजना।
विगत एक वर्ष में अब तक 40 से अधिक नक्सली आईईडी बरामद कर किया जा चुका है नष्टीकरण।
बरामद आईईडी का वजन करीबन 5-5 कि.ग्रा. का था।
मामला थाना कोहकामेटा का।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना कोहकामेटा पुलिस, डीआरजी एवं बीडीएस टीम का रहा विशेष योगदान ।

🟪 नारायणपुर पुलिस के द्वारा लगातार क्षेत्र में सघन नक्सल विरोधी अभियान चलाकर आईईडी डिटेक्शन की कार्यवाही कर क्षेत्र के ग्रामीणों को नक्सली आईईडी के विस्फोट से हो रहे नुकसान से बचाने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है। साथ ही क्षेत्र में शांति, सुरक्षा एवं सद्भाव का माहौल बनाये रखने के लिए आपराधिक तत्वों पर भी सुक्ष्म निगाह रखकर उनके विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

🟪 इसी कड़ी में नारायणपुर पुलिस को डोंडरीपारा जंगल में आईईडी लगाने की आसूचना मिलने पर थाना कोहकामेटा से निरीक्षक श्री शैलेन्द्र दुबे के हमराह डीआरजी एवं बीडीएस टीम संयुक्त बल तस्दीक हेतु एरिया डोमिनेशन डिमाईनिंग कार्यवाही हेतु ईरकभट्टी-कानागांव की ओर रवाना हुए थे दौरान सर्चिंग के कोहकामेटा-इरकभट्टी के बीच से डोंडरीपारा जाने वाली पगडंडी के पास का जंगल में एक कमाण्ड आईईडी मिला जिसका वजन लगभग 5 कि.ग्रा था।
🟪 सुरक्षा बलों द्वारा डोंडरीपारा जंगल एरिया का सघनता से सर्चिंग करते हुए आगे बढ़ने पर एक संदिग्ध व्यक्ति जो पुलिस पार्टी को देखकर लुकछिप कर भाग रहा था, जिसे सुरक्षा बलों द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसको हिरासत में लेकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम सोमारू सलाम उर्फ ईडतो पिता स्व. विज्जा निवासी ईकमेटा पंचायत मुरनार का होना बताया। जिसके निशानदेही पर उसके कब्जे से 01 नग टिफिन बम, वजनी करीबन 5 कि.ग्रा., इलेक्ट्रीक वायर एवं 01 नग डेटोनेटर एवं 08 नग सेल बैटरी बरामद हुआ।
🟪 संदेही सोमारू सलाम को बारीकी से पूछताछ करने पर टिफिन बम को सुरक्षा बलों को नुकसान पहंुचाने के नीयत से आसपास क्षेत्र में लगाये जाने के फिराक में घुमना एवं सुरक्षा बलों के आने-जाने वाले मार्ग का रेकी करना बताया और उन्होनें स्वयं को ईकमेटा पंचायत मुरनार एरिया कमेटी अन्तर्गत मिलिशिया सदस्य के रूप में कार्य करना, पुलिस कैम्प, सड़क और अन्य विकास कार्याें का विरोध करना, रोड काटकर आवागमन बाधित करना, नक्सली बैनर लगाना, नक्सली लीडर वैसू, दिनेश, सुखलाल, रीना से मेल-जोल रखना, नक्सलियों का बाजार से सामग्री पहुंचाना, गांव में रहकर नक्सलियों के लिए राशन एकत्रित करना बताया। कोहकामेटा-कुन्दला के बीच नाला के पास माओवादियों के साथ मिलकर रोड काटकर मार्ग अवरूद्ध करने में रही इसकी मुख्य भूमिका।
🟪 बरामद 02 नग आईईडी का वजन लगभग 5-5 कि.ग्रा. का था जिसे सुरक्षा बलों द्वारा बीडीएस टीम की मदद से सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए सुरक्षित तरीके से निष्किृय किया गया। जिस संबंध में थाना कोहकामेटा में धारा 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम का मामला पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान में लिया गया। आरोपी सोमारू सलाम उर्फ ईडतो द्वारा जुर्म कुबुल करने पर दिनांक 30.03.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी
01. सोमारू सलाम उर्फ ईडतो पिता स्व. विज्जा उम्र 30 वर्ष ग्राम ईकमेटा थाना कोहकामेटा जिला नारायणपुर (छ.ग.)।
आपराधिक प्रकरणः
01. थाना कोहकामेटा अपराध क्रमांक- 06/2025 धारा 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *