Social news

सुरक्षा बलों को आदनार-वट्टेकाल जंगल पहाड़ी में भारी मात्रा में नक्सली डम्प सामग्री बरामद।

 सुरक्षा बलों को आदनार-वट्टेकाल जंगल पहाड़ी में भारी मात्रा में नक्सली डम्प सामग्री बरामद।

नक्सल गश्त सर्चिंग के दौरान डेटोनेटर 06 नग, कार्डेक्स वायर, 03 बंडल बिजली वायर, 08 नग नक्सल वर्दी, दवाईयॉं, टिफिन, नक्सल साहित्य, जूते सहित भारी मात्रा में अन्य नक्सल दैनिक उपयोगी सामान मिला।
मामला थाना सोनपुर क्षेत्र का।

नारायणपुर डीआरजी की सराहनीय भूमिका।
🟪 जिला नारायणपुर के थाना सोनपुर कैम्प मसपूर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम आदनार-वट्टेकाल व आसपास के क्षेत्रों में नक्सल संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए कैम्प मसपुर से दिनांक 09.04.2025 को डीआरजी नारायणपुर की बल एरिया डॉमिनेशन पर रवाना हुई थी।

🟪 सर्चिंग गश्त के दौरान दिनांक 10.04.2025 को ग्राम आदनार-वटेकाल के बीच जंगल पहाड़ी में सुरक्षा बलों को 2-3 स्थानों में भारी मात्रा में नक्सल डंप सामाग्री बरामद हुआ। जिसमें डेटोनटर 06 नग, कार्डेक्स वायर, 03 बंडल बिजली वायर, 08 नग नक्सल वर्दी, दवाईयॉं, टिफिन, नक्सल साहित्य, जूते सहित अन्य दैनिक उपयोगी सामान मिला। उक्त सफलतापूर्ण नक्सल विरोधी अभियान में नारायणपुर डीआरजी की विशेष भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *