Social news

नियद नेल्लानार योजना के अंतर्गत सुरक्षा एवं जन सहायता सुविधा कैंप का किया गया आयोजन

नियद नेल्लानार योजना के अंतर्गत सुरक्षा एवं जन सहायता सुविधा कैंप का किया गया आयोजन

नारायणपुर, 25 मार्च 2025 छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना नियद नेल्लानार ‘हमारा आदर्श ग्राम’ के तहत 23 मार्च को ग्राम पंचायत पदमकोट अंतर्गत बेड़माकोटी में सुरक्षा एवं जन सहायता सुविधा कैंप स्थापित किया गया। यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित और सुदूर अति संवेदनशील क्षेत्र होने के कारण इस पहल को विशेष महत्व दिया गया है।
कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं द्वारा 18 मार्च को मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत नारायणपुर/ओरछा को ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा आयोजित करने के निर्देश दिए गए थे। जिसके तहत जनपद पंचायत ओरछा अंतर्गत ग्राम पंचायत पदमकोट के घोटूल में पहली बार निर्भीक रूप से ग्रामसभा का आयोजन 24 मार्च को किया गया।


ग्रामसभा में ग्राम पंचायत पदमकोट के ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और शासन की विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का लाभ उठाने के लिए अपनी इच्छा जताई। ग्रामसभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें विशेष रूप से स्कूली बच्चों के जाति, निवास प्रमाण पत्र तथा बी1, मिशल बंदोबस्त, अधिकार अभिलेख आदि दस्तावेजों की उपलब्धता के संदर्भ में चर्चा की गई। साथ ही, ग्रामीणों द्वारा विभिन्न मूलभूत सुविधाओं और विकास योजनाओं के लिए माँग की गई, जिनमें ग्राम पंचायत भवन, राशन दुकान, आंगनबाड़ी केन्द्र, प्राथमिक शाला संचालन, मनरेगा योजना के तहत भूमि समतलीकरण, डबरी निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना (पक्का घर), स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शौचालय, पेयजल व्यवस्था के लिए हेण्ड पंप और विद्युतीकरण शामिल हैं। पदमकोट के ग्रामीणों द्वारा की गई माँगें ‘प्रशासन आपके द्वार’ जैसी पहल के प्रति बढ़ते विश्वास का प्रतीक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *