नगरीय निकाय निर्वाचन 2025
कलेक्टर की उपस्थिति में किया गया ईव्हीएम की द्वितीय रेण्डमाईजेशन
नारायणपुर, 06 फरवरी 2025 नगरपालिकाओं के आम निर्वाचन 2025 कराये जाने हेतु समय-अनुसूची (कार्यक्रम) 20 जनवरी को जारी किया गया है। नगरपालिकाओं के आम, निर्वाचन 2025 के लिए राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि नरेन्द्र मेश्राम, सुदीप झा, शेख तौहिद, शालिनी कर्मकार, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिष्ठा ममगाईं की उपस्थित में ईव्हीएम की द्वितीय रेण्डमाईजेशन किया गया। नगरीय निकाय निर्वाचन 15 वार्डों में मतदान के लिए कण्ट्रोल युनिट 21 और बैलेट युनिट और रिर्जव हेतु कण्ट्रोल युनिट 15 और बैलेट युनिट 30 इस प्रकार 36 कण्ट्रोल युनिट और बैलेट 51 का रेण्डमाईजेशन मतदान केन्द्रवार किया गया। मतदान केन्द्रों पर वास्तविक प्रयोग के लिए नियंत्रण यूनिटों और मतदान यूनिटों की आंकलित आवश्यकता के बैलेट यूनिट आरक्षित मशीनों के रूप में रखना होगा।
रेण्डमाईजेशन में निकायवार मतदान केन्द्रों की संख्या के बराबर एवं 20 प्रतिशत सी यू एवं 30 प्रतिशत वी.यू. रिजर्व सहित पृथक की जायेगी। इस अवसर पर रिटर्निंग ऑफिसर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुमित गर्ग, एसडीएम ओरछा अभयजीत मण्डावी, सूचना विज्ञान केन्द्र के जिला सूचना अधिकारी बलराम रजोरिया, निर्वाचन के सहायक प्रोग्रामर हेमंत देवांगन उपस्थित थे।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]