बास्तानार के स्वामी आत्मानन्द अंगेज़ी स्कूल के प्रांगण में साइंस एग्जीबिशन का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य लक्ष्मण जुर्री ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस एग्जीबिशन में वर्ग 1 से लेकर 10 तक के बच्चों ने वर्तमान समय में हमारे सामने जो चुनौतियां है उसको कैसे वैज्ञानिक तरीके से निबटा जाए उससे संबंधित विभिन्न प्रकार के मॉडल बनाकर व उसका लाइव डेमो करके सबको बताया। बच्चों की प्रस्तुति विज्ञान के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण एवं ज्ञानवर्धक रही।
कार्यक्रम में समस्त स्कूली बच्चो के साथ सेजस के स्टाफ में प्रधानाचार्य लक्ष्मण जुर्री के साथ मिडिल स्कूल के हैडमास्टर मरकाम सर, जसमोटिन दुग्गा, वैशाली भट्टाचार्य, ज्योत्सना मिश्रा, चारुलता,भारती, कविता पैघड़, संगीता बघेल, निर्मला बघेल, शाहरुख खान, विजय नायक, कीर्ति रावत, मोनिका हरपाल, ओमप्रकाश, राहुल महिलांग, जसवंत सिंह, हर्मेन्द्र खंडेलवाल, अंजली आनंद, प्रेसि टिमोथी युगल किशोर, दीक्षा,आरती, सलाम सर आदि मौजूद रहे।