न्यूज़ बस्तर की आवाज़@जगदलपुर, 28 फरवरी 2024/ लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के अलनार गांव में स्थित स्वामी आत्मानन्द अंग्रेज़ी स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। जिसमें विद्यार्थियों ने हस्तकला, व्यर्थ समान, विज्ञान से संबंधित विभिन्न मॉडल के द्वारा अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत किया। विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अलनार के हेड मास्टर एल.आर बघेल सर ने करते हुए कहा कि आज विज्ञान का युग है। छात्र जीवन में वैज्ञानिक सोच, अभिरुचि, जागरूकता को विकसित करने में विज्ञान प्रदर्शनी का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इससे छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ वैज्ञानिक दृष्टिकोण का भी विकास होता है। वहीं सेजस के प्रिंसिपल अजय कोर्राम ने कहा की विज्ञान प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में विज्ञान विषय के प्रति रुचि पैदा करना है और उन्होंने सभी बच्चों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामानएं दी।
विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने लेज़र की मदद से अपने घर को असामाजिक तत्वो से सुरक्षित रखने की तकनीक, स्वचालित प्रणालियों, नेत्रहीन लोगो के लिए लेज़र चश्मा, जल संरक्षण, भूकंप, वर्षा जल संचयन, आधुनिक यातायात प्रणाली, सड़क सुरक्षा, आधुनिक सिचाई पद्धति, डीएनए एवं सेल्स आधारित एवं जीवन को सरल तथा में उपयोगी तकनीकों पर अनेक मॉडलों का निर्माण कर उनका प्रदर्शन किया।
अंत मे प्रिंसिपल अजय कोर्राम ने विज्ञान मेला में आए हुए तथा प्रतिभागी बच्चों और शिक्षक, अभिभावकों को धन्यवाद दिया। मौके पर स्पंदन पाराशर, श्रीमती एम. पुष्पा जैन, श्रीमती नेहा श्रीवास,ज्योति कुजूर, स्मृति कुजूर, पूजा रंगारी, संजय मंडावी, चुलेश्वर, श्रीकांत कश्यप, नरेश देवांगन, अजीत कुशवाहा, कैलाश सेठिया, नड़गु सेठिया, नीलम बाड़ा, भरत कश्यप आदि लोग मौजूद रहे।