Education Latest update Social news Special Story

22 जनवरी को स्कूल और कॉलेज रहेंगे बंद,शिक्षा मंत्री बृजमोहन ने की घोषणा

न्यूज़ बस्तर की आवाज़@रायपुर/ अयोध्या में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का समारोह 22 जनवरी को किया जाएगा। जहां इसी कड़ी में तैयारियां जोरो-सोरो से चल रही है। वहीं भगवान श्रीराम के ननिहाल छत्‍तीसगढ़ में इस समारोह को लेकर भी तैयारियां चल रही है। इसी बीच प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन छत्तीसगढ़ के धर्मस्व, संस्कृति और शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सीएम विष्णु देव साय को पत्र लिखा। शिक्षा मंत्री ने सीएम से सार्वजनिक अवकाश की मांग की थी जिसे मुख्यमंत्री से मंजूरी मिल गयी है।

इमेज कॉपीराइट – न्यूज़ बस्तर की आवाज़

शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने पत्र में लिखा,मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम छत्तीसगढ़ के भांजे हैं। 22 जनवरी को राम मंदिरा का उद्घाटन किया जाएगा। जिसे लेकर पूरे देशभर में खुशी का माहौल है। इस दिन पूरी दुनिया रामोत्सव मनाती नजर आएगी।। ऐसे में शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सीएम से अवकाश की मांग की थी। उनका कहना था कि स्कूलों और कॉलेजों में 22 जनवरी के दिन छुट्टी की जाए। ताकी सभी लोग रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का प्रसारण देख सके, जिसे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हरी झड़ी दे दी है।

छत्‍तीसगढ़ में शुष्‍क दिवस घोषित 

आपको बता दे कि 22 जनवरी को आयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होना है। इसकी तैयारियां जोरो से चल रही है। वहीं अवकाश से पहले छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी को शुष्क दिवस घोषित कर रखा है। इसकी जानकारी सीएम विष्णु देव साय ने दी थी। इस दिन देसी-विदेशी शराब दुकानों पर प्रतिबंध रहेगा। साथ ही होटल, बार, रेस्टोरेंट, क्लब में भी शराब परोसने पर रोक रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *