जेवायके कोया पब्लिक स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव
नारायणपुर :- गोंडवाना समाज भवन नारायणपुर में जन सहयोग से संचालित जेवायके कोया पब्लिक स्कूल नारायणपुर में आज हर्ष उल्लास के साथ शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया।
जिम्मीदारी याया कोयामुरी कोया पब्लिक स्कूल में सर्व प्रथम अतिथियों एवं जनप्रतिनिधियों का चावल टीका और पगड़ी पहनाकर आत्मीय स्वागत किया। छात्रों ने गोड़ी भाषा में गीत की प्रस्तुति दी अतिथियों ने बच्चों को तिलक लगाकर किताबें वितरण की और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
शाला प्रवेश उत्सव में आदिवासी समाज के प्रबुद्ध जन एवं जनप्रतिनिधियों ने अपनी विचार व्यक्त की ,कहा कि यह एक अच्छी पहल है यहां पर पढ़ने वाले बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ सामाजिक पारंपरिक और व्यावहारिक ज्ञान भी दिया जा रहा है जो बहुत जरूरी है। आज की युवा पीढ़ी अच्छी शिक्षा के चलते अपनी मूल सामाजिक शिक्षा रीति नीति संस्कृति बोली भाषा को भूलते जा रहे है। संस्था में बच्चों को अंग्रेजी हिंदी गोंडी सहित अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में शिक्षा प्रदान किया जा रहा है। इस संस्था में आदिवासी समुदाय के विशेष पिछड़ी जनजाति के बच्चे जिनके माता-पिता या इनका कोई सहारा नहीं है ऐसे गरीब बच्चों को कोया पब्लिक स्कूल आवासीय में शिक्षा दिया जा रहा है। बेहतर स्कूल संचालन हेतु सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधियों ने आर्थिक सहयोग करने की इच्छा जताई। इस अवसर पर नारायण मरकाम जिला पंचायत अध्यक्ष नारायणपुर श्री इंद्र प्रसाद बघेल नगर पालिका अध्यक्ष नारायणपुर श्रीमती पिंकी उसेण्डी जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री संतनाथ उसेण्डी जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रमिका कचलाम श्री एस आर कुंजाम श्री प्रमोद पोटाई श्री रामसिंह मंडावी उप वन मंडल , श्री सीताराम सलाम श्री रामजी ध्रुव श्री फागु राम नुरेटी श्री मैनुराम कुमेटी श्री प्रभुलाल दुग्गा श्री सुकमन कचलाम श्री दिलीप उसेण्डी श्री जागेश्वर उसेण्डी श्री रैनु नुरेटी श्री अभिलाल शोरी श्री मेहतु कुमेटी श्री पुनाउ नाग श्री सोमदेर पोटाई श्री रायसिंह कुमेटी श्रीमती अनिता कोरेटी श्रीमती प्रमिला प्रधान श्री सूरज नेताम परदेशी पोटाई श्रीमती यसोदा पोटाई श्रीमती तिजाय कुमेटी श्री सुखलाल वड्डे श्री जैनु करंगा उपस्थित रहे।