आदिवासी अधिकार बचाओ मंच-बेचा (बंग्लापारा) (आमदई क्षेत्र-कड़ियामेटा जन आंदोलन) के नेतृत्व में आयोजित एक दिवसीय कार्पोरेटकरण -सैन्यकरण के विरोधी सभा स्थान- 12जनवारी 2023 से दो सत्रीय मांग लेकर केन्द्र व राज्य सरकार खिलाफ लामबंद मढ़ोनार धरना (मढ़ोनार जन आंदोलन)में दिनांक -26/0923 दिन -मंगलवार को मढ़ोनार धरना (मढ़ोनार जन आंदोलन) स्थल में पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री – राकेश टिकैत जी व भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं।
आन्दोलन में डटे आंदोलनकारियों व आदिवासी (मूलनिवासी)एससी ओबीसी जनता के साथ बातचीत किया गया कि दो सूत्रीय मांग -ग्रामपंचायत -१.मढ़ोनार में नवीन पुलिस कैम्प खोलने का प्रस्तावित को रद्द करें।२.छोटेडोंगर से तोयामेटा तक सड़क चौड़ीकरण कार्य को तत्काल रद्दकरें। इन्हीं मुद्दों को लेकर 12जनवारी 2023 से लेकर आज तक 257दिन हुआ है। लेकिन हमारी मांगों को शासन व जिला प्रशासन नहीं सुना गया है। हमारी लड़ाई जल जंगल जमीन बचा ने की लड़ाई है। इस लिए दिल्ली तक पैदल व टेक्टर रैली निकाला जाएगा।
आदिवासी अधिकार बचाओ मंच-बेचा (बंग्लापारा) (आमदई क्षेत्र-कड़ियामेटा जन आंदोलन )मढ़ोनार धरना (मढ़ोनार जन आंदोलन) तहसील-छोटेडोंगर जिला-नारायणपुर जिला-नारायणपुरबस्तर संभाग (छ.ग.)