प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से आत्मनिर्भर बनीं सत्यवती योजना का लाभ मिलने से पुनः शुरू हुआ सब्जी का व्यवसाय
नारायणपुर 11 जनवरी 2025 कोरोना महामारी के दौरान रोजगार खोने और आर्थिक कठिनाइयों का सामना करने वाली 45 वर्षीय श्रीमती सत्यवती जैन आज प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के माध्यम से आत्मनिर्भर बन चुकी हैं। बंगलापारा वार्ड क्रमांक 4, नारायणपुर की निवासी श्रीमती जैन पिछले सात वर्षों से सब्जी विक्रय का कार्य कर रही हैं। महामारी के दौरान लॉकडाउन ने उनके परिवार की स्थिति को बेहद कठिन बना दिया था। उनके पास जमा पूंजी समाप्त हो गई और परिवार के लिए राशन खरीदने के पैसे भी नहीं बचे थे। उस समय वे प्रशासन और सामाजिक संगठनों द्वारा उपलब्ध कराए गए निःशुल्क भोजन पर निर्भर थीं। कई बार जीवित रहने के लिए उन्हें रिश्तेदारों से उधार लेना पड़ा। ऐसे मुश्किल समय में उन्हें नगरपालिका परिषद के एक कैंप के माध्यम से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की जानकारी मिली। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन शाखा की सहायता से उन्होंने योजना के तहत ऋण के लिए आवेदन किया। योजना के अंतर्गत उन्हें कुल ₹80,000 की सहायता राशि प्राप्त हुई। पहले किश्त के रूप में उन्हें ₹10,000, दूसरे किश्त में ₹20,000 और तृतीय किश्त में ₹50,000 की राशि सेंट्रल बैंक के माध्यम से प्रदान की गई। इस आर्थिक सहयोग ने उनके व्यवसाय को पुनः शुरू करने और आत्मनिर्भर बनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
श्रीमती जैन ने बताया कि इस योजना ने हम जैसे सब्जी विक्रेताओं को नई राह दी है। अब हमारा परिवार खुशहाल है और हमारा व्यवसाय बेहतर ढंग से चल रहा है। उन्होंने लाभ दिलाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय सहित प्रशासन को धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ने श्रीमती सत्यवती जैन जैसे पथ विक्रेताओं के लिए आर्थिक संकट के समय संजीवनी का काम किया है। यह योजना न केवल उनके जीवन को सामान्य बनाने में सहायक बनी, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भरता की ओर भी प्रेरित किया।