न्यूज़ बस्तर की आवाज@जगदलपुर आगामी 22 अप्रैल को भगवान परशुराम जयंती मनाने के लिए ब्राह्मण समाज की महिला सदस्यों की आज एक महत्वपूर्ण बैठक सरयूपारीण ब्राह्मण समाज भवन में रखी गई । कार्यक्रम का संचालन दीप्ति तिवारी ने किया तथा अन्य वरिष्ठ महिला पदाधिकारियों द्वारा कार्यक्रम का संबोधन किया गया और ब्राह्मण समाज द्वारा समाज को संदेश देते हुए बताया गया कि आजकल की युवा पीढ़ी मोबाइल के दौर में संस्कारों को भूलती जा रही हैं, हमारे संस्कार ही हमारी पहचान है और हम समाज की महिलाएं अपने बच्चों को यह संस्कार दें कि वे अपने से बड़ों का चरण स्पर्श करें, चरण स्पर्श करने का तरीका चरण के दोनों अंगों को स्पर्श करना जरूरी है ना कि आधे चरण स्पर्श करना।
कार्यक्रम के अंत में आगामी 22 अप्रैल को भगवान परशुराम की जयंती के लिए अधिक से अधिक संख्या में महिलाएं उपस्थित हो ऐसा आह्वान सर्व ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष ने किया।