Inspection Latest update Social news Special Story

संयुक्त किसान मोर्चा ने किया 16 फरवरी को भारत बंद का ऐलान

न्यूज़ बस्तर की आवाज़@दिल्ली। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने ट्वीट कर देश के सभी वर्गों से इकट्ठा होकर अपनी लंबित मांगों को लेकर 16 फरवरी के भारत बंद का ऐलान किया है।

संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के साथ केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच एवं स्वतंत्र, क्षेत्रीय फेडरेशन एसोसिएशन ने भी एक संयुक्त रूप से 16 फरवरी को औद्योगिक, क्षेत्रीय हड़ताल और ग्रामीण बंद का समर्थन करने की घोषणा की है।

संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों एवं भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कॉर्पोरेट नीतियों के खिलाफ आम जनता से एकजुट होने की अपील की है। आम जनता से अपनी आवाज बुलंद करने के लिए जन संगठनों को एकजुट होकर एक मंच पर आने को भी कहा है। टिकैत ने सरकार पर विभिन्न आरोप लगाते हुए सभी कृषक और श्रमिक संगठनों से 16 फरवरी के बंद को सफल बनाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *