न्यूज़ बस्तर की आवाज़@जगदलपुर, 7 जून 2023/ पीसीसी आईटी सेल के जगदलपुर विधानसभा अध्यक्ष आयुष मोहंती ने संतोष बाफना द्वारा नई दुनिया मे विधायक पर कुछ कार्य नहीं करने की बात कही जबकि जगदलपुर विधानसभा के गांव गांव मे 10 वर्ष बनाम 4 वर्ष की तुलना की जाए तो सैकड़ो काम हुए। आयुष मोहंती ने आगे कहा कि पूर्व विधायक बाफना कहते हैं कि मेरे कामों को विधायक कर रहे हैं तो मै उनको बताना चाहता हु कि तकनिकी और प्रशासनिक स्वीकृति के बारे मे जानकारी नहीं हैं। प्रशासनिक स्वीकृति दिलाकर विधायक ने कार्य किया। बाफना जी को झिरम कान्दनार जैसे गांव में सडक का जाल बन रहा हैं।
महारानी हॉस्पिटल को बेड़ागर्क के लिए माफ़ी मांगे संतोष बाफना : आयुष मोहंती
जगदलपुर की लाइफ लाइन महारानी हॉस्पिटल के बेड़ागर्क के लिए बाफना को चौक चौक में माफ़ी मांगना चाहिए क्यूंकि विधायक रहते इसका बंटाधार कर दिया।
परिवहन संघ की तालाबंदी का भी ले श्रेय
मीठा मीठा गड़प और कड़वा थू थू यह नहीं चलेगा बाफना जी,परिवहन संघ की तालाबंदी का भी श्रेय ले ले। हजारों लोगों की पेट काटने का पाप जो किया वह जनता नहीं भूली हैं।