न्यूज़ बस्तर की आवाज़@जगदलपुर 22 अप्रैल को भगवान परशुराम जयंती को भव्यता का रूप देने के लिए आज सरयूपारी ब्राह्मण समाज भवन में सर्व ब्राह्मण समाज के संभागीय अध्यक्ष संजीव शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक रखी गई! जिसमें कार्यक्रम की भव्यता के लिए ब्राह्मण समाज के विभिन्न मौजूद लोगो ने अपने अपने विचार रखें।
पंडित शिव नारायण पांडे ने ब्राह्मणों को अपने ब्रह्मतत्व का बोध कराने की बात कही और कहा कि ब्राह्मण कभी अपने आप को पूजने के लिए नहीं कहता उसका तेज और उसका व्यक्तित्व लोगों को ब्राह्मण को पूजने के लिए मजबूर करता है, कार्यक्रम के अंत में भूतपूर्व सरयूपारी ब्राह्मण के अध्यक्ष कौशिक शुक्ला ने आभार प्रकट करते हुए यह कहा कि मैकाले की शिक्षा पद्धति को आज ब्राह्मण समाज के गुरुकुल शिक्षा पद्धति के ऊपर थोपा गया है जो कि सर्वथा अनुकूल नहीं है !
आज शिक्षा का गिरता स्तर मैकाले की शिक्षा पद्धति के कारण ही है एक बार फिर से गुरुकुल की शिक्षा पद्धति अगर शुरू की जाए तो फिर भारत विश्व गुरु बन सकता है, इन शब्दों के साथ कौशिक शुक्ला ने उपस्थित सभी वक्ताओं लोगों का आभार प्रकट किया कार्यक्रम के अंत में सर्व ब्राह्मण समाज के संभागीय अध्यक्ष संजीव शर्मा ने जगदलपुर के लोगो से परशुराम जयंती पर समाज के हर व्यक्ति को अधिक से अधिक संख्या के साथ जन्म उत्सव शोभा यात्रा में शामिल होने का आवाहन किया और कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध किया साथ ही 22 अप्रैल को शोभा यात्रा को भव्य रूप देने के लिए निरंतर बैठक करने की बात संजीव शर्मा ने अपने उद्बोधन के अंत मे कही।