सनातन धर्म मंच ने निकाली आक्रोश रैली नारायणपुर के हृदय स्थल जय स्तंभ चौक में हजारों की संख्या में सनातनी नर_ नारियों ने इकट्ठे होकर बांग्लादेश के हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आवाज बुलंद की ।
नगर और ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए माता बहनों ने अपने हाथों में तख्तियां लेकर बांग्लादेश के हिंदुओं पर हो रहे क्रूरतम अत्याचारों के खिलाफ अपनी आवाज से भारत सरकार को शीघ्र कार्यवाही करने का आग्रही संदेश दिया। सर्वप्रथम सनातन धर्म मंच के पदाधिकारीयों ने भारत मां के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित करते हुए गगन भेदी नारों के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए वक्ताओं को आमंत्रित कर बांग्लादेश के हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर उनके विचार सुने उसके बाद सैकड़ो की संख्या में सनातनियों कीआक्रोश रैली जय स्तंभ चौक से कलेक्टर कार्यालय की ओर कुच किया। और कलेक्ट्रेट के पूर्व पुलिस प्रशासन की बेरी केटिंग के पास जिला प्रशासन की ओर से तहसीलदार नारायणपुर को भारत के राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सोंपा गया। इस दौरान सभा को संबोधित करने वालों में गौतम एस गोलछा, गुलाब बघेल, बृजमोहन देवांगन, जवरीलाल चौरड़िया, धनेश राम यादव, एनसी मंडल ,अमित भद्र, शुभम नाग आदि थे जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ के मानवाधिकार संगठन और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों और विशेषकर हिन्दू को निशाना बनाये जाने को रोकने तथा स्वामी चिन्मयानंद को नि:शर्त रिहा करने की अपील की।
पूरे कार्यक्रम का संचालन एवं आयोजन राजनीति से हटकर सभी समाजों और सभी दलों के लोगों ने मिलकर हिंदुओं पर होने वाले अत्याचार के विरोध में अपनी एकता के प्रदर्शन के निमित्त किया गया ,सभी ने एक स्वर से स्वीकार किया कि हम किसी पार्टी के सदस्य बाद में हैं पहले हम सब सनातनी हैं और दूसरे सनातनियों के पीड़ा को हम अपना समझते हैं।
अंत में सभी एकत्र सनातनियों ने शहीद वीरेंद्र सोरी को श्रद्धांजलि अर्पित कर आक्रोश रैली का समापन किया इस संकल्प के साथ किया कि आने वाले समय में किसी भी मुसीबत पर हिंदू समाज एक होकर ऐसे अत्याचारों का प्रतिकार करता रहेगा। इस आक्रोश रैली को सभी में अपना योगदान दिया जिसमें प्रमुख रहे विश्व हिन्दू परिषद् एवं बजरंग दल तथा सनातन धर्म मंच जिला नारायणपुर।