सबसे पहले समाज शिक्षित होने से देश का विकास होना आवश्यक है- श्री रूपसाय सलाम
आकांक्षी जिला नीति आयोग के अंतर्गत संचालित संपूर्णता अभियान कार्यक्रम का सिनेमा हॉल में किया गया शुभारंभ
शिक्षा जीवन का सर्वोच्च शस्त्र एवं सबसे बड़ा धन है- कलेक्टर श्री मांझी
संपूर्णता कार्यक्रम का आयोजन 30 सितंबर तक जिले के 14 हाट बाजारों में किया जाएगा
नारायणपुर 4 जुलाई 2024/ आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत “सम्पूर्णता अभियान नीति आयोग अंतर्गत आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत “सम्पूर्णता अभियान उत्सव” का सिनेमा हॉल नारायणपुर एवं ओरछा मुख्यालय में शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक श्री रुपसाय सलाम एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर श्री बिपिन मांझी ने किया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक श्री रूपसाय सलाम ने संबोधित करते हुए कहा कि देश को विकसित बनाने के लिए सबसे पहले समाज को सुधारने की आवश्यकता है तभी देश भी विकसित हो सकेगा | सबसे पहले सोच बदलने की आवश्यकता है तभी हमारे समाज आगे बढ़ेगा और नारायणपुर क्षेत्र में विकास की गंगा बहने लगेगा | उन्होंने कहा कि सीखने की कोई आयु नहीं होती मैं अभी भी सीखने का भरपूर प्रयास कर रहा हूं | उन्होंने संपूर्णता अभियान को सफल बनाने के लिए उपस्थित गणमान्य नागरिकों और अधिकारियों से अपील की |
कलेक्टर बिपिन मांझी ने संपूर्णता कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शपथ दिलाई तथा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा जीवन का सर्वोच्च शस्त्र एवं सबसे बड़ा धन है, जिसे कोई चुरा नहीं सकता न भाइयों में बटवारा किया जा सकता | संपूर्णता अभियान को सफल बनाने के संदेश जिले के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे| उन्होंने कहा कि शिक्षा अच्छी होगी तो उनका जीवन भी सफल होगा | शिक्षा, स्वास्थ्य, कुपोषण की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है जिसका लाभ जिले के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके |
कार्यक्रम में गर्भवती माताओ को गोद भराई कार्यक्रम के तहत उन्हें पोषण आहार किट वितरण किया गया | कार्यक्रम में पोटा केबिन देवगांव, बांगलापारा विद्यालय और सुलेंगा स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर बीमारियों से बचने का संदेश दिया गया | कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं का प्रचार प्रसार भी किया गया | कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बीपी शुगर जैसे बीमारियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया| स्वास्थ्य विभाग के स्टाल में कलेक्टर बिपिन मांझी और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आकांक्षा शिक्षा खलखो ने भी अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया |
कार्यक्रम को गौतम एस गोलछा, बृजमोहन देवांगन ने भी संबोधित किया ,कार्यक्रम के सफल कियान्वयन हेतु पुलिस, स्वास्थ्य, जनपद पंचायत, नगरपालिका, एनआरएलएम , कृषि एवं महिला बाल विकास के अधिकारियो के द्वारा सहयोग किया गया । कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता नारायण साहू ने किया| संपूर्णता अभियान कार्यक्रम में कृषि विभाग द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड और उड़द मिनीकिट किसानों को वितरण किया गया| उद्यानिकी विभाग द्वारा उपस्थित कृषकों और गणमान्य नागरिकों को पौधे वितरण किया गया| कार्यक्रम में पार्षदगण प्रमिला प्रधान, अनीता कोरेटी, जैकी कश्यप, सरपंच शांतनु दुग्गा, अपर कलेक्टर बीरेंद्र बहादुर पंचभाई, नीति आयोग के अमरेश गिरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. टी आर कुंवर, जनपद सीईओ एल एन पटेल, महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी रविकांत धुर्वे उपस्थित थे।