Social news

बड़ेजम्हरी एवं बेनूर में आयोजित किया गया समाधान शिविर ,शिविर में हितग्राहियों को किया गया श्रमिक एवं राशन कार्ड किसान किताब बी-01 अधिकार अभिलेख चेक एवं सामग्री वितरण हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का जताया आभार

बड़ेजम्हरी एवं बेनूर में आयोजित किया गया समाधान शिविर 

शिविर में हितग्राहियों को किया गया श्रमिक एवं राशन कार्ड किसान किताब बी-01 अधिकार अभिलेख चेक एवं सामग्री वितरण

हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का जताया आभार

नारायणपुर, 24 मई 2025  सुशासन तिहार 2025 में प्राप्त आवेदन पत्रों के मांग एवं शिकायतो का 31 मई 2025 तक समाधान शिविर आयोजित कर प्राप्त आवेदनो का समाधान किया जाएगा, जिसके परिपालन में विकासखण्ड नारायणपुर में 8 कलस्टर में शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में 23 मई को बड़ेजम्हरी में समाधान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें गोटाजम्हरी, कुकड़ाझोर, खड़कागांव, बोरण्ड, बाकुलवाही, बागडोंगरी, बड़ेजम्हरी और बेलगांव एवं 24 मई को बेनूर में आयोजित समाधान शिविर में नेतानार, बोरावण्ड, खरगांव, कोलियारी, बेनूर, कोरेण्डा, मातला, छिनारी, भाटपाल, उड़िदगांव, दण्डवन और तुरठा के ग्रामीणजन शामिल होकर अपनी अपनी समस्याओं का निराकरण कराया।


जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि समाधान शिविर में किसी भी प्रकार की समस्या या मांग हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। आपके गांव में सरकार पहुंची है सड़क, पुल पुलिया, बिजली, पानी स्वास्थ्य संबंधी कोई भी किसी भी प्रकार की समस्या हो तो आवेदन कर निराकरण किया जा सकता है। उन्होंने अपने जीवन यापन से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या हो तो समाधान शिविर में आकर समाधान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि नशा मनुष्य के जीवन का नाश करती है, इसलिए नशा से हमेशा दूर रहकर अपने जीवन को सुखमय बनाने की अपील करते हुए उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि जल और जंगल को बचाएं। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से आह्वान करते हुए कहा कि हम ही हैं जो जंगल को नष्ट करते हैं, जिसके कारण आने वाले समय में अनेक समस्याओं का सामना करने पड़ेगा। इसलिए अभी से सजग जाइए और खानपान आदि में परिवर्तन लाए, जिससे कई बीमारियों से बचा जा सके।

उन्होंने कहा कि सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ लेने के लिए सबसे पहले ग्राम पंचायत में समाधान या शिकायत कर सकते हैं, जो हमारी पहली सरकार होती है। उन्होंने समाधान शिविर में उपस्थित सभी विभाग के अधिकारियों से आह्वान करते हुए कहा कि अपने अपने विभाग की योजना का प्रचार प्रसार का कार्य करें, जिससे ग्रामीणों को लाभ मिल सके।


अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई ने संबोधित करते हुए कहा कि 1 हजार 23 मांग आवेदनों का निराकरण किया गया है, शेष आवेदनों को शासन स्तर पर भेजा गया हैं। स्कूली बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने हेतु जिला स्तर पर समिति गठित की गई है। शीघ्र ही समी विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाएगा। ग्राम पंचायतों के माध्यम से जाति प्रमाण बनाए जाने हेतु प्राप्त आवेदनों को 16 जून तक निराकरण किया जाएगा। यदि किसी का आवेदन का निराकरण नहीं होने पर संबंधित विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर शीघ्र निराकरण कर सकते हैं। समाधान शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गोद भराई एवं अनप्राशन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। समाधान शिविर में प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को प्रथम किस्त की राशि चेक के माध्यम से वितरण किया गया।


समाधान शिविर बडे़जम्हरी में 07 हितग्राहियों को राशन कार्ड, 01 परिवार को परिवार सहायता राशि, 1041 मांग आवेदनों का निराकरण, 05 हितग्राहियों को पेंशन, 03 हितग्राहियों को जॉब कार्ड, 08 हितग्राहियों को डबरी एवं मुर्गी शेड, 07 हितग्राहियों को श्रमिक कार्ड, 02 हितग्राहियों को मिनी माता एवं नोनी सशक्तिकरण सहायता का चेक, 05 कृषकों को कृषक क्रेडिट कार्ड, 06 हितग्राहियों को खाद एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा 06 हितग्राहियों को श्रवण यंत्र, बैटरीचलित ट्रायसायकल, व्हीलचेयर, दृष्टिबाधित छड़ी तथा तहसील विभाग द्वारा 05 को किसान किताब, 07 को बी-01 और 11 हितग्राहियों को अधिकारी अभिलेख वितरण कर लाभान्वित किया गया।


समाधान शिविर बेनूर में क्रेडा विभाग द्वारा 03 हितग्राहियों को पंप, तहसील द्वारा 06 हितग्राहियों को बी-1, 01 को किसान किताब, 03 हितग्राहियों को जाति निवास आय, 12 हितग्राहियों को डबरी, मुर्गी एवं बकरी शेड, 11 हितग्राहियों को आवास स्वीकृति पत्र, 07 हितग्राहियों को राशन कार्ड, 10 हितग्राहियों को दिव्यांग सहायता उपकरण, 05 हितग्राहियों को पशु पूरक आहार तथा 06 हितग्राहियों को आदिम जाति सेवा सहकारी समिति द्वारा ऋण स्वीकृति पत्र वितरण किया गया।


सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक रूपसाय सलाम ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। समाधान शिविर में जनपद पंचायत अध्यक्ष पिंकी उसेण्डी, जिला पंचायत के सदस्यगण, जनपद पंचायत सदस्यगण, सभी पंचायत के सरपंचगण, एसडीएम गौतमचंद पाटिल, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त डॉ राजेंद्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार निषाद, जनपद सीईओ एलएन पटेल सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *