Social news

नोडल अधिकारी स्कूल, आंगनबाड़ी और छात्रावासों का निरीक्षण नहीं करने पर कटेगी वेतन – कलेक्टर ममगाईं धरती आबा जनभागीदारी अभियान में सभी योजनाओं का शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करें रेकावाया के नए प्राथमिक शाला भवन में स्कूल संचालित करने के निर्देश

नोडल अधिकारी स्कूल, आंगनबाड़ी और छात्रावासों का निरीक्षण नहीं करने पर कटेगी वेतन – कलेक्टर ममगाईं

धरती आबा जनभागीदारी अभियान में सभी योजनाओं का शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करें

रेकावाया के नए प्राथमिक शाला भवन में स्कूल संचालित करने के निर्देश

नारायणपुर, 01 जुलाई 2025 कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं द्वारा जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों का साप्ताहिक समय सीमा की बैठक आहूत किया गया। बैठक में उन्होंने नियद नेल्ला नार योजना के अंतर्गत स्वीकृति विकास कार्यों को शीघ्र पूर्ण करेंगे के निर्देश दिए, साथ ही नोडल अधिकारियों को निर्धारित समयावधि में स्कूल, आंगनबाड़ी एवं आश्रम छात्रावासों का निरीक्षण कर रिपोर्ट जमा करने के निर्देश दिए। उन्होंने आश्रम छात्रावास और स्कूल भवनों को मरम्मत, रंगाई पोताई एवं आंगनबाड़ी निर्माणाधीन भवनों को शीघ्र पूर्ण करने और पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने, रेकावाया के नए प्राथमिक शाला भवन में स्कूल संचालित करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।


उन्होंने जिले में धरती आबा जनभागीदारी अभियान के अंतर्गत राष्ट्रव्यापी जागरूकता सह लाभ संतृप्ति शिविर का आयोजन कर जिले के अंतिम व्यक्ति तक पात्रता अनुसार व्यक्तिगत हक एवं योजनाओं से लाभान्वित करने निर्देशित किया। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि धरती आबा जनभागीदारी अभियान के अंतर्गत आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, सिकल सेल स्क्रीनिंग, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र, केसीसी, पीएम किसान सम्मान निधि, सहित 25 जनकल्याणकारी योजनाओं का आवेदन प्राप्त कर निराकरण कराना सुनिश्चित करें। समय सीमा बैठक पश्चात कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को जिले को प्रतिशत साक्षरता बनाने की शपथ दिलाई।
कलेक्टर ने समय सीमा के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। एनएमडीसी बालिका योजना 2025 अंतर्गत नर्सिंग पाठ्यक्रम के संबंध में, मुआवजा राशि दिलवाने, जिला कार्यालय परिसर के शौचालय में मूलभूत सुविधाओं के अभाव, मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण, ग्राम ओरछा में आश्रित कन्या आश्रम डूंगा, कन्या आश्रम गुमरका, स्कूल भवन मरम्मत करवाने संबंधी जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कलेक्टर ममगाईं ने नक्सली हिंसा में मारे गये आम नागरिकों के आश्रित परिवारों के सदस्य को अनुकम्पा नियुक्ति दिये जाने हेतु शैक्षणिक योग्यता में छूट दिये जाने, प्राथमिक शाला बीनागुण्डा में स्कूल पुनः संचालित करने, युक्तियुक्त करण में ई. संवर्ग को प्राथमिकता न देकर टी संवर्ग को प्राथमिकता देने व युक्तियुक्त करण आदेश के विरूद्ध विस्तृत अभ्यावेदन, दावा आपत्तियों का निराकरण कर न्याय दिलाने, अधूरा भवन निर्माण कार्य को पूर्ण करने, जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2026-27 में शत-प्रतिशत नामांकन, ग्राम पंचायत सुलेंगा धौड़ाई में हाईस्कूल हेतु नवीन भवन स्वीकृत करने, अवैध अतिक्रमण अवैध निर्माण पर कार्यवाही, पानी की समस्या का निराकरण, दिव्यांग पेंशन, किये गए कार्यों की राशि भुगतान, सड़क निर्माण, सौर उर्जा, नलजल योजना, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, बैंक खाता खुलवाने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक में कलेक्टर ने पंचायत के पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत करने, विकासखण्ड ओरछा में मलेरिया दवाई अल्फासाइ प्रमेथीन छिड़काव, एनआईसी कार्यालय के वीसी सर्वर रूम की मरम्मत करने, ग्राम पंचायत माहका में नल जल योजना के अंतर्गत हो रहे अधुरे एवं खराब निर्माण कार्य को पूर्ण कराने, ग्राम करलखा की जमीन, खसरा नंबर 24 से अतिक्रमण हटाने, पट्टा की भूमि पर कब्जा करने, जीपीडीपी योजनांतर्गत किये कार्यों का लंबित देयको के भुगतान, प्रधानमंत्री स्वीकृत आवासों की भौतिक प्रगति, मुख्यमंत्री हाटबाजार क्लिीनिक, शासकीय योजनाओं के तहत् पहुंचविहीन ग्रामों में मूलभूत सुविधा, नक्सल प्रभावित क्षेत्र अंतर्गत नवीन स्थापित शालाओं, मुख्यमंत्री आवास, स्ट्रीट लाइटों की खराब स्थिति, पेंशन, वन अधिकार पट्टा, सीमांकन एवं बटवारा, अनुकम्पा नियुक्ति संबंधी जानकारी ली।

कलेक्टर ममगाईं ने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने, नियद नेल्लानार योजनांतर्गत संचालित निर्माण कार्यो को समय पर पूर्णं करने, विद्युत समस्यों का निराकरण करने और विद्युत विहीन घरों विद्युत कनेक्शन प्रदाय करने, अवैध निर्माण रोकने एवं पेंशन हेतु दिये गये आवेदनों का निराकरण कर पेंशन प्रदाय करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो, अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, एसडीएम गौतमचंद पाटिल, अभयजीत मण्डावी, डिप्टी कलेक्टर दुष्यंत कीर्तिमान कोशले, सुनिल कुमार सोनपिपरे, डीएसपी परवेश कुरैशी, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त राजेंद्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार निषाद सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *