Education Social news Special Story

सक्षम आद्यनारायणी ने किया तुलसी पूजन पर सुंदरकांड का पाठ, सरगीपाल में महिलाओं को बांटी साड़ी

न्यूज़ बस्तर की आवाज़@जगदलपुर,25 दिसंबर 2023/ तुलसी पूजन दिवस के अवसर पर शहर के दलपत सागर स्थित श्रीराम मंदिर में सक्षम (सनातन क्षेत्रीय मंच) आद्यनारायणी ने सुंदरकांड का पाठ किया। इसके साथ ही पाठ के बाद प्रसाद भी बांटा गया। इसके साथ ही शहर से लगे ग्राम सरगीपाल में सक्षम के पदाधिकारियों ने महिलाओं को साड़ी बांटी गयी।

सक्षम जिला अध्यक्ष भागीरथी प्रसाद मौर्य ने बताया कि विश्व मे मानव कल्याण के लिए तुलसी पूजन दिवस का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि तुलसी पूजन दिवस के अवसर पर 25 दिसंबर से 1 जनवरी तक भव्य कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहे हैं। इनमें तुलसी पूजन, जप माला पूजन, गौ पूजन, गौ-गीता गंगा जागृति यात्रा, सत्संग साबित अन्य्तिमे।

आद्य नारायणी जिला संयोजिक ज्योति पटवा ने बताया कि विश्वमानव के कल्याण के लिए 25 दिसंबर से 1 जनवरी तक तुलसी-पूजन, जप-माला पूजन हैं। इसे लेकर भव्य तैयारियां जारी हैं। इसके साथ ही तुलसी की महिमा की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *