जगदलपुर- सन्त कंवरराम साहिब जी की 139 वी जयंती को सिंधु भवन धूमधाम से मनाई गई.
सिंधी पंचायत सचिव हरेश नागवानी ने बताया, 13 अप्रेल को सन्त कंवरराम साहिब जी के जन्मोत्सव के लिए चकरभाठा से आए श्री साईं कृष्ण दास उदासी जी के कर कमलों से सन्त कंवरराम साहिब जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर महाआरती की गई, इसके पश्चात साई जी के मुखारविंद से भजन संध्या कार्यक्रम किया जाना है, भजन कीर्तन किया गया, ईस अवसर पर समाज से आस्था रूपरेला ने सन्त कंवरराम जी की रूप में कोसा कुहर खडी हलयो भजन पर अपनी नृत्य शैली द्वारा भक्तजनो को प्रसाद वितरण किया, साई कृष्ण जी द्वारा सत्संग में प्रेम, सदभाव, सहयोग की भावना साथ ही आपसी सम्बंध बनाये रखने का मार्गदर्शन दिए.
इस महत्वपूर्ण त्यौहार सन्त कंवरराम जी की जयंती आयोजन में सिंधी समाज के सभी पदाधिकारियों सहित सभी सदस्य भजन कीर्तन श्रवण का लाभ लेकर आनन्दित हुवे. भजन कीर्तन पश्चात भोग साहिब, अरदास, पल्लव पश्चात सभी समाज सदस्यों द्वारा श्री साईं कृष्ण दास जी से आशीष प्राप्त कर भोजन प्रसाद ग्रहण किया गया