न्यूज़ बस्तर की आवाज़@जगदलपुर पिछले साल नवोदय विद्यालय के लिए 4000 से ज्यादा विद्यार्थियों ने फॉर्म भरे थे और इस साल अभी तक सिर्फ 300 लोगों ने फॉर्म भरे हैं और फॉर्म भरने के लिए सिर्फ 10 दिन बचे हैं जो कि 31 जनवरी 2023। इसी प्रकार पिछले साल की तुलना में इस साल सैनिक स्कूल एग्जाम के लिए भी बहुत ही कम विद्यार्थियों ने फॉर्म भरा था और एग्जाम दिया जो कि 8 जनवरी को संपन्न हुआ।
इस साल ऐसा क्या हो रहा है कि विद्यार्थी बहुत ही कम फॉर्म भर रहे हैं चाहे वह किसी भी राष्ट्रीय स्तर विद्यालय के लिए या नौकरी के लिए। यह बात समझ में नहीं आ रही है। क्या बच्चों मैं रुझान कम हुआ है माता-पिता ध्यान नहीं दे रहे हैं या कुछ और कारण है। यह एक गंभीर मुद्दा है और इस विषय पर विचार करना बहुत जरूरी है और कुछ सतआत्मक कदम उठाना जरूरी है। बस्तर में पढ़ाई और नौकरी के विषय में सही और पूरी जानकारी लोगों तक सही समय पर नहीं पहुंच पाती है जिसकी वजह से बहुत से विद्यार्थी अच्छी पढ़ाई या नौकरी से वंचित रह जाते हैं। किसी भी जगह का उद्धार दो चीजों से जरूर हो सकता है और वह है पहली ऐसी शिक्षा और दूसरी अच्छी नौकर। अगर किसी जगह में लोगों को यह दोनों चीज मिलती है तो वह जगह बहुत तेजी से उन्नति करता है और इन दोनों चीजों की अभी बस्तर में बहुत ही अभाव है। हम सभी लोगों को मिलकर इस विषय में कुछ कदम उठाने होंगे ताकि हमारे बस्तर के बच्चे भी अच्छी शिक्षा के लिए अच्छे विद्यालय में जा सके जैसे कि राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, सैनिक स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय जहां की फीस ना के बराबर होती है पर पढ़ाई और बाकी सुविधाएं बहुत ही शानदार होती है। इसी प्रकार हमें बच्चों को और विद्यार्थियों को नौकरियों के बारे में भी बताना पड़ेगा जैसे कि अभी अग्निवीर में 10वीं पास 12वीं पास के बच्चे भी जा सकते हैं और तुरंत अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं इज्जत दार वर्दी वाली नौकरी के साथ। और भी ऐसी पढ़ाई की संस्थाएं और नौकरी है जहां बच्चे जा सकते हैं पर हमें जानकारी अपने बस्तर के बच्चों को देनी होगी।