Sports

रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर और भिलाई इस्पात संयंत्र, भिलाई के तत्त्वावधान में सेल खेल मेला 2024-25 का शुभारंभ श्री टंकराम वर्मा, माननीय मंत्री, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा किया गया

न्यूज बस्तर की आवाज@ रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर और भिलाई इस्पात संयंत्र, भिलाई के तत्त्वावधान में सेल खेल मेला 2024-25 का शुभारंभ श्री टंकराम वर्मा, माननीय मंत्री, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के करकमलों द्वारा उनके मुख्य आतिथ्य में 24 अक्टूबर 2024 दिन गुरुवार को सुबह 11 बजे सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के अध्यक्षता भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रभारी निदेशक श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने किया। पिछले 18 साल से यह खेल मेला रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर में आयोजित किया जा रहा है।


विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अरुण कुमार, सीजेएम (रावघाट माइंस) भिलाई इस्पात संयंत्र, रूपसाय सलाम, अध्यक्ष, जिला भारतीय जनता पार्टी नारायणपुर, बृजमोहन देवांगन, नरेंद्र मेश्राम, देवनाथ उसेण्डी, अध्यक्ष, जिला कांग्रेस, नारायणपुर, प्रभात कुमार, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर, बिपिन मांझी, कलेक्टर, जिला नारायणपुर, वीरेन्द्र बहादुर पंच भाई, अपर कलेक्टर, अनुपम बिष्ट, प्रबंधक, रावघाट माइन्स, भिलाई इस्पात संयंत्र, स्वामी अनुभवानंद, सह-सचिव, रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर, स्वामी वसुदानन्द, स्वामी कृष्णामृतानन्द, स्वामी मुक्त्यानन्द, स्वामी प्रेमदानन्द एवं ब्रह्मचारिगण उपस्थित थे । साथ ही आश्रम के समस्त शिक्षक-शिक्षिकायें, अन्य कर्मचारिवृन्द तथा 1508 बच्चें जो इस खेल मेला में शामिल हुए हैं तथा आश्रम में अध्ययनरत करीब 1100 बच्चे कुल मिलाकर लगभग 3000 बच्चे और बड़े इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।


कार्यक्रम में स्वागत भाषण स्वामी व्याप्तानन्द जी महाराज, सचिव, रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर ने एवं धन्यवाद ज्ञापन स्वामी कृष्णामृतानन्द, प्राचार्य, विवेकानंद विद्यापीठ ने किया। स्वागत भाषण में सचिव महाराज ने घोषणा किया कि हर शनिवार को रावघाट एरिया के स्कूल के बच्चों को रामकृष्ण मिशन में प्रशिक्षण दिया जाएगा। बच्चों को आगे आना होगा और जो बच्चे आगे बढ़ना चाहते उनका स्वागत है।


मुख्य अतिथि माननीय मंत्री श्री टंकराम वर्मा जी ने अपने भाषण में कहा कि नारायणपुर के बच्चों का खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। छत्तीसगढ़ शासन ने यह घोषणा किया है कि ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को 3 करोड़ रुपए नकद पुरस्कार दिया जाएगा, सिल्वर मेडल वाले को 2 करोड़ और ब्रॉन्ज मेडल वाले को 1 करोड़ ईनाम घोषित किया गया है। अतः आप सभी उस पुरस्कार को प्राप्त करने के लिए मेहनत करें।


अध्यक्षीय भाषण में श्री अनिर्बान दासगुप्ता जी ने आश्रम द्वारा 18 साल से यह खेल मेला आयोजन करने के लिए आश्रम प्रबंधन को धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे बच्चों की शारिरीक औऱ मानसिक विकास होगी। इस क्षेत्र की उन्नति के लिए एवं हर प्रकार के सहयोग के लिए भिलाई इस्पात संयंत्र सदैव तैयार है।


उद्घाटन में 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता रखा गया जिसमें कुल 25 बच्चे शामिल हुए जिसमें प्रथम स्थान पर रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ के चि नरसिंह दुग्गा रहा, द्वितीय स्थान पर शा आदर्श विद्यालय, गराजी के चि रस्सू राम और तृतीय स्थान पर एकलव्य विद्यालय अंतागढ़ के चि अभिषेक रहा। मुख्य अतिथि के करकमलों द्वारा तीनों प्रतिभागियों को मेडल पहनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *