जगदलपुर शहर के आसिफ़ खान ने 24 जनवरी 2023 को साइक्लिंग मे 24 घंटे कैटेगरी मे 280 किलोमीटर साइक्लिंग के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने के बाद आज 27 जनवरी 2023 को 12 घंटे की कैटेगरी मे भी 286.12 किलोमीटर के वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी तोड़ कर नया इतिहास बना दिया है।
गुरुघासी दास वार्ड, कुम्हारापारा निवासी आसिफ़ खान ने 27 जनवरी को प्रातः 8:15 को साइकिल चलाना चालू किया और शाम लगभग 6:45 बजे लगभग 10 घंटे 30 मिनिट मे ही पूर्व रिकॉर्ड को ध्वस्त कर 301.6 किलोमीटर का नया रिकॉर्ड कायम किया है।
उक्त दोनों कैटेगरी में रिकॉर्ड ध्वस्त करने के बाद ऑफिशियल ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड मे दर्ज करने हेतु साक्ष्य भेज दिया है।
आसिफ़ ने इस सफलता हेतु रोटरी क्लब जगदलपुर एवं जिला प्रशासन ने अपने स्पॉन्सर्स को दिल से धन्यवाद दिया है।