असम को 4-0 से हराकर साई ने की अच्छी शुरुआत
शुक्रवार, 18 अप्रैल, 2025 को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में रामकृष्ण मिशन आश्रम ग्राउंड में स्वामी विवेकानंद अंडर-20 पुरुष राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 का द्वितीय चरण असम और साई (स्पोर्ट्स ऑथरिटी ऑफ इंडिया) के मध्य खेले गए मैच से प्रारंभ हुई। जिसमें साई ने असम को 4-0 से मात दी।
मैच के 38वे मिनट में साई के ओर से राजकुमार ने पहला गोल कर टीम को बढ़त दिलाया। द्वितीय हाफ में 68वे मिनट पर ओइनाम रोमियो सिंह, 81वे मिनट पर ब्लेस वशुम और 85वे मिनट पर रॉबर्ट थोकचम ने एक एक गोल कर टीम का जीत सुनिश्चित किया। ब्लेस वशुम को प्लयेर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
आपको बता दें कि स्वामी विवेकानंद अंडर-20 पुरुष राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 का शुभारंभ 10 अप्रैल को 7 टीमो को लेकर हुई जिसमें से दिल्ली टीम प्रथम क्वार्टर फाइनल में चंडीगढ़ को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। द्वितीय चरण में ग्रुप-जी और ग्रुप-एच का जो 8 टीमें खेलेगी वह है – ग्रुप-जी मे असम, साई, ओडिशा और गोआ है। ग्रुप-एच में पश्चिम बंगाल, हरियाणा, मध्यप्रदेश और नागालैंड।
आश्रम के परंपरा अनुसार द्वितीय चरण के 8 टीमों स्वागत कार्यक्रम 17 अप्रैल 2025 को संध्या 7 बजे आश्रम के इंडोर स्टेडियम में रखा गया था। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में अपर कलेक्टर श्री वीरेन्द्र बहादुर पंचभाई उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री वृजमोहन देवांगन, वरिष्ठ समाजसेवी, नारायणपुर, श्री अख्तर अली, नारायणपुर, श्री संदीप नन्द, मैच कमिश्नर, श्री अरिंदम भट्टाचार्य, मैच कमिश्नर, श्री अजित मेनन एवं अन्य अतिथि व रेफरी लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आश्रम के सचिव महाराज जी ने किया। आश्रम के अन्य साधुवृन्द के साथ लगभग 1500 बच्चे एवं शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित होकर 8 टीमों के प्लयेर का स्वागत किया।