जगदलपुर। लोहंडीगुड़ा ब्लॉक स्थिति स्वामी आत्मानन्द अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल, अलनार में आज राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया गया। गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष 14 दिसंबर को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया जाता है जिसका उद्देश्य ऊर्जा संरक्षण के लिए जागरूक करना, ऊर्जा संरक्षण के लिए समाज को प्रोत्साहित करना है। विद्यालय की छात्राओं ने अलनार गाँव में एक रैली निकाल कर आमजन को ऊर्जा संरक्षण के लिए प्रोत्साहित और जागरूक किया।
रैली में पाठशाला के प्रधान अध्यापक अजय कोर्राम सहित स्कूल के सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं ने छात्र/छात्राओं के साथ बाजार का परिक्रमण किया। विद्यालय में इसी विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, नारा लेखन और एक स्किट का प्रदर्शन किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग से भूमिका सेठिया, अर्जुन, रोशन और विनय सेठिया ने भाग लिया। चित्रकला प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग से केवल सुनिधि ने भाग लिया।
इस अवसर पर कार्यवाहक स्कूल के प्रधान आचार्य श्री अजय कोर्राम और विज्ञान की व्याख्याता सुश्री स्पंदन पराशर ने ऊर्जा संरक्षण पर बच्चों को जागरूक किया और छात्राओं को रिफ्रेशमेंट भी दी।