न्यूज़ बस्तर की आवाज़@लोहंडीगुड़ा,21 दिसंबर 2023/ लोहंडीगुड़ा ब्लॉक स्थित अलनार गांव के स्वामी आत्मानन्द अंग्रेज़ी मध्यम स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ भव्य रूप से किया गया। इस प्रतियोगिता का संयुक्त रूप से उद्धघाटन स्कूल के प्रिंसिपल श्री अजय कोर्राम ने किया। प्रतियोगिता विद्यालय स्तर पर चार हाउस, यलो हाउस, रेड हाउस, ग्रीन हाउस और ब्लू हाउस के बीच होंगे।
इस प्रतियोगिता में रेस, डिस्कस थ्रो, शॉट पुट थ्रो, बॉल थ्रोइंग, हाई जम्प, लॉन्ग जम्प, कंट्री प्ले, स्वीट कलेक्शन, स्लो साइकिल रेस, सैक रेस, लेमन रेस, रोप पूलिग, म्यूजिकल चेयर, कब्बड्डी आदि खेल होने है ।
दो दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता 21 दिसंबर से 22 दिसंबर तक चलेगी। इस मौके सेजस के प्रिंसिपल श्री अजय कोर्राम के साथ समस्त विद्यार्थियों सहित स्कूल के सभी टीचर्स राहुल कुमार पांडेय, स्पंदन पराशर, नेहा श्रीवास, श्रीमती एम. पुष्पा जैन, हर्ष शशांक शेंडे, संजय कुमार मंडावी, चुलेश्वर सर, अजीत कुशवाहा, पूजा रंगारी, कैलाश सेठिया, नडगु सेठिया, नीलम बड़ा आदि ने भाग लिया।