Special Story

सुरक्षित पारा सुरक्षित लईकामन कार्यक्रम का हुआ आयोजन, बच्चों ने जाना अपना अधिकार

न्यूज़ बस्तर की आवाज़@ नारायणपुर, 18 दिसंबर 2023 // राष्ट्रीय सेवा योजना एवं छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग तथा यूनिसेफ छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में विगत 17 दिसंबर 2023 को दो दिवसीय ग्राम संपर्क अभियान के तहत् “सुरक्षित पारा, सुरक्षित लईकामन” का आयोजन शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर जिला नारायणपुर के स्वयंसेवकों द्वारा जिला संगठक के निर्देशन पर जिले के ग्राम पालकी, इमलीपदर और गढ़बेंगाल में किया गया।


इस कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण बच्चों ने अपना अधिकार जाना और स्व सहायता समूह के मध्य नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वयं सेवकों ने बाल मजदूरी, नशाखोरी से बचने की जानकारी दी। अभिभावकों ने भी इस खास कार्यक्रम की खूब प्रशंसा की। कार्यक्रम का आयोजन इन ग्रामों के विभिन्न स्थलों पर जाकर जैसे स्कूल, आंगनबाड़ी, सामुदायिक भवन एवं बाजार में बच्चों के अधिकारों के प्रति उन्हें जागरूक किया गया, जैसे बच्चों के सुरक्षित स्पर्श एवं असुरक्षित स्पर्श की जानकारी दी गई साथ ही साथ बच्चों को बाल मजदूरी एवं छोटे बच्चों के द्वारा किए जा रहे नशीले पदार्थों के सेवन, बाल यौनशोषण से संबंधित विभिन्न जागरूकताओं के बारे में विस्तार से बताया गया मंचन किया गया।

गढ़बेंगाल में एनएसएस ने स्कूली छात्रों के साथ बच्चों के अधिकार का गेम के द्वारा प्रदर्शन किया गया। उन्होंने गांव में जगह जगह घूम कर चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर एवं दीवाल लेखन के माध्यम से बाल सुरक्षा बचपन समृद्धि का सुनहरा भविष्य पर जानकारी दिया।

इस वृहद जागरूकता अभियान के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री प्रदीप सलाम, यूनिसेफ के अधिकारी एवं जिला सलाहकार सुश्री सोनल, सुश्री स्नेहिल यूनिसेफ राज्य सलाहकार तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *