Social news

चिरायु योजना से रोशनी के आंख के कैंसर का हुआ सफल ईलाज

चिरायु योजना से रोशनी के आंख के कैंसर का हुआ सफल ईलाज

नारायणपुर, 11 जुलाई 2025 राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी चिरायु योजना प्रदेश के बच्चों के लिए वरदान साचित हो रही है। इस योजना के अंतर्गत 0 से 18 वर्ष के गंभीर रोग से पीड़ित बच्चों को मुफ्त एवं बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान कर उनकी जिन्दगी को नई दिशा दी जा रही है, जिला नारायणपुर के भी बहुत से बच्चे चिरायु योजना से लाभान्वित हो रहें है। विकासखण्ड नारायणपुर की टीम श्बी के सदस्य डॉ. कुंवर सिंह उसेण्डी, डॉ. इति तिवारी, श्रीमती लक्ष्मीप्रिया देवांगन, छबीला नेत्ताम एवं अरुणा नेताम के द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र एडंगपाल के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के दौरान पाया गया कि एक 4 वर्ष की बच्ची रोशनी पोटाई पिता रामनाथ पोटाई के दाएँ आंख में घाव बना हुआ है और आंसूनुमा खून से युक्त पानी भी आ रहा है, पूछने पर पता चला कि यह घाव 02 साल से है और पारंपरिक ईलाज करवा रहे हैं। टीम द्वारा परिजन को बुलवाकर ईलाज हेतु समझाईश दी गई. पहले तो वे जंगली ईलाज चल रहा है कहते हुए मना करते रहे लेकिन टीम के चिकित्सक डॉ. कुंवर सिंह उसेण्डी एवं डॉ इति तिवारी के द्वारा आंख में बने घाव के ईलाज में विलंब से होने वाली परेशानी के बारे में समझाकर जिला अस्पताल में ईलाज के लिए तैयार कर लिया गया है। जिला अस्पताल नारायणपुर में नेत्र विशेषज्ञ को दिखाने पर उन्होंने मेडिकल कॉलेज रायपुर ले जाने की सलाह दी। टीम द्वारा रोशनी पोटाई को मेडिकल कॉलेज रायपुर लाकर जांच उपरांत ईलाज हेतु भर्ती कराया गया। रोशनी के आंख का ऑपरेशन हुआ और घाव का कुछ टुकड़ा (सैंपल) बायोप्सी के लिए भेजा गया। कुछ दिन बाद अस्पताल से छुट्टी देकर रिपोर्ट आने पर 01 माह बाद पुनः आने को कहा गया।

एक माह बाद जब चिरायु टीम रोशनी के घर फॉलो अप के लिए पहुंची तब पाया कि रोशनी के आंख का घाव पुनः उभरकर बाहर आ गया है, दूसरे ही दिन टीम ने मेडिकल कॉलेज रायपुर ले जाकर जांच करवाया। बायोप्सी रिपोर्ट से पता चला कि रोशनी के आंख में केसर है जिसकी वजह से आंख का घाव बढ़ता ही जा रहा है। विशेषज्ञ चिकित्सकों के सलाह पर रोशनी का कैसर विभाग में भर्ती कर आंख के कैंसर (रेटिनोब्लास्टोमा) का ईलाज प्रारंभ हुआ। 21-21 दिन के अंतराल में उसे 05 सेशन किमोथेरेपी दिया गया। अब रोशनी का आंख में कैंसर वाला भाव पूर्णतः ठीक हो चुका है, घाव के ठीक होने से रोशनी के चेहरे में खुशी है। माना कि रोशनी दुनिया को एक आंख से ही देख पायेगी लेकिन उक्त बीमारी से होने वाली जटिलतओं से वह मुक्त हो चुकी है। अब वह अन्य बच्चों की तरह सकुशल विद्यालय जा रही है।
रोशनी के ईलाज की पूरी प्रकिया में कलेक्टर महोदया श्रीमती प्रतिष्ठा मनगई का मार्गदर्शन व दिशा-निर्देश अमूल्य रहा। इसमें सीएमएचओ और डीपीएम का विशेष सहयोग रहा साथ ही चिरायु टीम के सभी सदस्यों की रोशनी के पूर्णतः ईलाज में सराहनीय भूमिका रही। रोशनी के आंख के कैंसर का सफलतम ईलाज से न केवल परिजन अपितु गांव वाले भी खुश हैं और सरकार के इस महत्वाकांक्षी चिरायु योजना का आभार जता रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *