आर के एम फुटबॉल अकादमी महिला फुटबॉल टीम अपना दूसरी मैच में डोंडी महिला टीम को हराकर विजयी बनी
छत्तीसगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन के तत्त्वावधान में 5वी छत्तीसगढ़ महिला फुटबॉल लीग चैंपियनशिप का आगाज 12 जनवरी 2025 को हुआ था। उसी चैंपियनशिप के तहत 18 जनवरी दिन शनिवार को आर के एम महिला टीम का दूसरा मैच डोंडी के गर्ल्स फुटबॉल क्लब के विरुद्ध खेला गया, जिसमें आर के एम टीम 5-1 से शानदार जीत हासिल की।
खेल के शुरू में आर के एम टीम के जर्सी नम्बर 7 मुस्कान ने खेल के 6 मिनट में पहला गोल किया। खेल के 24वे मिनट पर 11 नंबर जर्सी रिपिका कोर्राम ने एक गोल कर टीम को बढ़त दिलायी। 38वे मिनट पर 12 नंबर जर्सी भूमिका देवांगन ने एक और गोल की। प्रथम हाफ के आखरी मिनट पर डोंडी टीम के 10 नम्बर जर्सी शिवानी के एक गोल से प्रथम की समाप्ति तक स्कोर 3-1 रही।
द्वितीय हाफ में आर के एम टीम से हेमवती बघेल और कृतिका पोयाम ने 61वे और 67वे मिनट पर एक एक शानदार गोल से आर के एम 5-1 का स्कोर हासिल कर लिया। डोंडी टीम के गोलकीपर सोनम साहू की खेल को सभी दर्शकों ने सराहना की।
रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर द्वारा संचालित दूसरी टीम माँ सारदा फुटबॉल अकादमी का मैच डोंडी टीम के साथ रविवार 19 जनवरी को सुबह 9 बजे आश्रम मैदान में खेला जाएगा। रामकृष्ण मिशन के प्राचार्य महाराज ने दोनों टीमों को शुभकामनाएं दी और कहा हमें आशा है हमारी नारायणपुर के बालिकायें अगर इस प्रकार मेहनत करते रहे तो बहुत जल्द राष्ट्रीय ही नही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपना प्रदर्शन करेंगे।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]