आरकेएम ने टीवाईडीए मणिपुर को 1-0 से हराकर ग्रुप में द्वितीय स्थान पर रहा
31 जनवरी 2025 को एलीट यूथ लीग में क्लासिक फुटबॉल अकादमी मणिपुर और आइजोल फुटबॉल क्लब मिजोरम के बीच नौवां मैच नारायणपुर रामकृष्ण मिशन आश्रम में विवेकानंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सुबह 9 बजे खेला गया। खेल के 13वें मिनट में क्लासिक के निंग्रेसो कसार ने पहला गोल किया। दूसरा गोल 21वें मिनट में क्लासिक के वाशिंगटन सिंह ने किया। 38वें मिनट में आइज्वल के लालहरुइटलुआंगा ने पहला गोल किया।
प्रथम हाफ के आखिरी मिनट में चिंगांगबाम रीवाल्डो सिन्होफ के क्लासिक फुटबॉल अकादमी के ओर से तीसरा गोल किया। फर्स्ट हाफ के खेल समाप्ति तक स्कोर 3-1 रहा।
एलीट यूथ लीग के दसवें और अंतिम मैच में रामकृष्ण मिशन फुटबॉल अकादमी और टीवाईडीए मणिपुर के बीच दोपहर 3 बजे से मैच खेला गया।
जिसमे दोंनो टीम जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते पहला हाफ गोल रहित रहा। दोनों टीमों ने गोल करने के कई मौके गंवाए। दूसरे हाफ के 82वें मिनट में आरकेएम के सतीश वडे ने पहला गोल किया। आरकेएम टीम के कप्तान बुधराम बोटर ने जोशपूर्ण प्रदर्शन किया।
दोनों टीमों ने खेल भावना का बेहतरीन उदाहरण पेश किया। आश्रम के सचिव महाराज जी ने अपने बच्चों को बधाई देते हुए कहा, आपने यह सिद्ध कर दिया कि हम भी किसी से कम नहीं।
आपको बता दें, अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के तत्वावधान में अंडर-17 एलीट यूथ लीग में कुल 71 टीमें भाग लिया जिसे 12 ग्रुप में बांटा गया। ग्रुप-जे का प्रतियोगिता रामकृष्ण मिशन नारायणपुर के फुटबॉल मैदान में 23 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित किया गया था। ग्रुप-जे के 5 टीमों में आरकेएम फुटबॉल अकादमी, नारायणपुर के अलावा मणिपुर के दो टीम, मिजोरम के एक और पटना बिहार के एक टीम ने भाग लिया।
और इस ग्रुप में मणिपुर के क्लासिक फुटबॉल अकादमी जो कि पिछले साल का चैंपियन टीम इस ग्रुप में टॉप पर रही। वही आरकेएम नारायणपुर इस ग्रुप में द्वितीय स्थान पर अपना जगह बनाने में सफल रहा। आश्रम के असीम महाराज ने सभी प्लेयर्स, कोच और आश्रम के सभी कोच मैनेजर को बधाई दिया और इस प्रदर्शन को बनाये रखने के लिए बच्चो को उत्साहित किया।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]