Sports

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए देखो बस्तर के तहत पहले दिन राइडर पहुँचे तीरथगढ़

न्यूज़ बस्तर की आवाज़@जगदलपुर 18 जून 2023/ बस्तर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आयोजित देखो बस्तर 2 के तहत पहले दिन बाइक राइडर तीरथगढ़ पहुँचे। बाइक राइडरों को रविवार की सुबह जगदलपुर के दंतेश्वरी मंदिर के पास से संसदीय सचिव श्री रेखचन्द जैन, इंद्रावती बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री राजीव शर्मा, आईजी श्री सुंदरराज के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। ये बाइक राइडर्स कुरंदी, गुमलवाड़ा, गुड़ियापदर, कोलेंग होते हुए तीरथगढ़ पहुँचे।

देखो बस्तर सीजन 2 के तहत 60 राइडर्स लिया भाग

ज्ञात हो कि कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान द्वारा ‘देखो बस्तर सीजन 2 – बस्तर ऑन बाइक’ का आयोजन 18-20 जून 2023 तक किया जा रहा है, आयोजन छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड, जिला प्रशासन बस्तर एवं स्थानीय सहयोगी संस्थाओं के द्वारा किया जा रहा है। इस आयोजन में छत्तीसगढ़ एवं सीमावर्ती राज्यों से लगभग 60 राइडर्स भाग ले रहे हैं।

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए देखो बस्तर के तहत पहले दिन राइडर पहुँचे तीरथगढ़

कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के निदेशक श्री धम्मशील गणवीर ने बताया कि बस्तर ऑन बाइक का मुख्य उद्देश्य राइडर्स के माध्यम से बस्तर की प्राकृतिक सुंदरता एवं पहुंच मार्ग, सड़के, सुविधाएं पर्यटकों को दिखाना है साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देना है। राइडर्स 19 जून को वे तीरथगढ़ से कटेकल्याण होते हुए दंतेवाड़ा, बारसूर, कोरलापल के रास्ते चित्रकोट पहुंचेंगे। इस आयोजन के समापन समारोह में 19 जून को छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड के द्वारा वेलनेस टूरिज्म को बढ़ावा देने हेतु एक कार्यशाला का भी आयोजन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *