कार्यवाही Special Story नक्सलवाद

नारायणपुर जिले में अलग अलग स्थानों में आदिवासियों द्वारा क्रांतिकारी शहीद जतिन दास दिवस मनाया गया

नारायणपुर/ नारायणपुर-छोटेडोंगर ग्रामीणों द्वारा क्रांतिकारी शहीद जतिन दास दिवस 13 सितम्बर 2023 को मनाने आदिवासी हजारों की संख्या में उपस्थित हुए । कई जगह पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया किंतु अत्यधिक संख्या में ग्रामीणों को देख रोक नहीं सके ग्राम बड़गांव, छोटे डोंगर, कांकेर बेड़ा चौंक लघु वनोपज केन्द्र में 106गावो के हजारों ग्रामीणों ने स्वतंत्रता सेनानी जतीन्द्रनाथ दिवस मनाने पहुंचे वहीं दूसरी ओर जा रही जनता को पुलिस वाले रोकने के वजह से ग्राम पंचायत कन्हरगाव पुलिस कैंप के पास रुक कर वहीं बैठ गये, पल्ली बारसुर रोड में वीर योद्धा अमर शहीद क्रांतिकारी जतिन्द दास दिवास मनाने जा रहा तीन पंचायत कन्हरगाव टेमरूगांव कड़ेनार से लगभग हजारों की संख्या में ग्रामीण रास्ता में ही क्रांतिकारी शहीदो को याद किया और बस्तर संभाग में जुठी मुठभेड़ में मारे गए आदिवासी ताड़मेटला के निर्दोष आदिवासी ग्रामीण को निष्पक्ष न्याय जांच हो आंदोलन के समर्थन में दो घंटा रोड में बैठे रहे और बस्तर संभाग के निर्दोष आदिवासी जो वर्षो से जेलों में बंद हैं बिना सर्त से रिहा करो जल जंगल जमीन की रक्षा के लिए लड़ते रहेंगे – मदोड़ा मेट्टा जन संघर्ष समन्वय समिति जिला नारायणपुर कोन्डागांव बस्तर संभाग ( छ ग)

आदिवासी अधिकार बचाओ मंच मढ़ोनार जन आंदोलन, माड़ बचाओ मंच, ओरछा कोडो मेटटा बचाओ मंच, बड़गांव मंच, सर्वा आदिवासी माड़ बचाओ मंच तोयामेटा सर्व आदिवासी माड़ बचाओ मंच, ईराकभटटी मान्दोड़ मेटा बचाओ संघर्ष मंच, 5 आन्दोलन मीलकर मनाया गया लगभग गांव 106 गांवों के हजारों ग्रामीणों ने दिन बुधवार सुबह से ही लगभग 30-40 किलोमीटर दूर से पैदल चलकर छोटेडोंगर थाना छोटेडोंगर तहसील छोटेडोंगर जिला नारायणपुर पहुंचे जहां पर स्वतंत्रता सेनानी जतिन दास की छाया चित्र में पुजा अर्चना कर नाचते गाते हुए धुम धाम से जतीन दास शहदात दिवस मनाया गया बड़गांव वनोपज केंद्र भवन में हजारों की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर, ग्रामीणों ने राज्य सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद किए की फर्जी तरीके से मुकदमाओ लगा कर जेल में डाला गया है जेल से सभी निर्दोष ग्रामीणों को निशर्त रिहा करने की मांग को लेकर राज्य सरकार को चेतावनी दिए गए हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *