Education

10वीं-12वीं प्री-बोर्ड परीक्षा परिणाम की समीक्षा बैठक संपन्न जिला सीईओ ने कमजोर छात्रों के सुधार के लिए शिक्षकों को दिए सख्त निर्देश

10वीं-12वीं प्री-बोर्ड परीक्षा परिणाम की समीक्षा बैठक संपन्न जिला सीईओ ने कमजोर छात्रों के सुधार के लिए शिक्षकों को दिए सख्त निर्देश

नारायणपुर, 05 फरवरी 2025  कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा परिणामों की समीक्षा के लिए 3 फरवरी 2025 को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नारायणपुर सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो ने की, जिसमें जिले के समस्त प्राचार्य एवं विषय शिक्षक उपस्थित रहे।


बैठक में प्री-बोर्ड परीक्षा के परिणामों का विस्तृत विश्लेषण किया गया, विशेषकर अनुत्तीर्ण छात्रों पर ध्यान केंद्रित करते हुए उन्हें मुख्यधारा में लाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। सुश्री खलखो ने सभी प्राचार्यों और शिक्षकों को निर्देशित किया कि वे अनुत्तीर्ण छात्रों के लिए अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित करें और उनकी प्रगति की रिपोर्ट प्रतिदिन ग्रुप में साझा करें। उन्होंने कहा कि 10वीं एवं 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं 1 और 2 मार्च 2025 को संपन्न होंगी, जिनका परिणाम संतोषजनक आना चाहिए।


इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री रमेश कुमार निषाद ने भी शिक्षकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि शासन हमें बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए वेतन प्रदान करता है, इसलिए अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करना आवश्यक है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी विद्यालय का परीक्षा परिणाम 5 प्रतिशत से कम रहता है, तो संस्था प्रमुख पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। बैठक में जिला मिशन समन्वयक श्री जी.बी.एस. रेड्डी, सहायक परियोजना अधिकारी साक्षरता श्री महेन्द्र कुमार देहारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, नारायणपुर श्री कृष्णकांत गोटा एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी, ओरछा श्री दीनबंधु रावटे सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *