Social news

जिम्मीदारी याया कोयामुरी कोया पब्लिक स्कूल नारायणपुर का सम्मान

जिम्मीदारी याया कोयामुरी कोया पब्लिक स्कूल नारायणपुर का सम्मान

नारायणपुर, 09 अगस्त 2025 09 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर गोंडवाना समाज समन्वय समिति एवं कोया मुल सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वधान में संचालित जिम्मीदारी याया कोयामुरी कोया पब्लिक आवासीय स्कूल नारायणपुर का सर्व आदिवासी समाज जिला नारायणपुर के द्वारा कोया मुल्ल सेवा संस्थान के निदेशक रायसिंह कुमेटी को श्रीफल साल एवं प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान आदिवासी समाज के उत्थान हेतु किए जा रहे कार्य के लिए दिया गया। ज्ञात हो कि संस्थान के द्वारा त्रिभाषा फॉर्मूला (अंग्रेजी/गोंडी तथा हिन्दी ) पर आधारित अंग्रेजी माध्यम स्कूल विगत शिक्षा सत्र 2023-24 से समाज के जनसहयोग एवं मार्गदर्शन से पूर्णतः निः शुल्क संचालित है। इस स्कूल में मूल पाठ्य क्रम के अलावा आदिवासी संस्कृति, भाषा बोली, तीज त्यौहार, रीति नीति का संरक्षण संवर्धन और बनाए रखने के उद्देश्य से बच्चों को अवगत एवं गतिविधियां कराई जा रही हैं स्कूल का उद्देश्य आदिवासी बच्चों को आदिवासी संस्कृति से जोड़ कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के वैज्ञानिक ज्ञान से परिचित कराना और बेहतर नागरिक बनाना हैं।

इस अवसर पर आदिवासी समाज के सभी समाज प्रमुख समस्त परगना अध्यक्ष/सचिव समाज के कार्यकर्ता एवं अन्य जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *