Social news

नगर पालिका क्षेत्र वासियों को करोड़ रुपए का मिला सौगात निर्माण कार्यों के लिए वन एवं राजस्व मंत्री ने किया भूमिपूजन नगर पालिका क्षेत्र वासियों को स्वामित्व योजना के तहत् दिया जाएगा मकान का पट्टा – टंकराम वर्मा

नगर पालिका क्षेत्र वासियों को करोड़ रुपए का मिला सौगात

निर्माण कार्यों के लिए वन एवं राजस्व मंत्री ने किया भूमिपूजन

नगर पालिका क्षेत्र वासियों को स्वामित्व योजना के तहत् दिया जाएगा मकान का पट्टा – टंकराम वर्मा

नारायणपुर, 07 दिसंबर 2024 राज्य सरकार के वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास, सहकारिता और संसदीय कार्य मंत्री श्री केदार कश्यप और प्रदेश के खेलकूद एवं युवा कल्याण, राजस्व, आपदा प्रबंधन एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री टंकराम वर्मा के द्वारा नगर पालिका क्षेत्र में एक करोड़ 15 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया गया।

उन्होंने नगरपालिका क्षेत्रांतर्गत अटल परिसर निर्माण कार्य हेतु 30 लाख रूपये, वार्ड क्रमांक 01 नयापारा मुक्तिधाम में शेड एवं अहाता निर्माण कार्य हेतु 23 लाख 84 हजार रूपये, सब्जी मार्केट के समीप शॉपिंग काम्पलेक्स निर्माण कार्य हेतु 14 लाख 29 हजार रूपये, वार्ड क्रमांक 13 कुम्हारपारा मुक्तिधाम में शेड निर्माण कार्य हेतु 6 लाख 88 हजार रूपये, वार्ड क्रमांक 01 नयापारा सखी सेंटर के समीप सुनीता यादव घर से मेनरोड तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य हेतु 15 लाख 86 हजार रूपये और वार्ड क्रमांक 01 नयापारा स्थित बस स्टैंड में ए.सी.पी कार्य हेतु 25 लाख रूपये से निर्माण हेतु भूमिपूजन किया गया।


इस अवसर पर वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के निवासियों को उनके मकान के लिए स्वामित्व योजना के तहत पट्टा प्रदाय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस 25 दिसंबर को जन्मदिवस के अवसर पर अटल चौकों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाने की जानकारी दी गई। उन्होंने नगर पालिका क्षेत्रांतग्रत निर्माण कार्यों के लिए भूमिपूजन किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित नगर वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य को विकसित और उन्नत बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं लागू की गई है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के गारंटी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन में प्रदेश वासियों के लिए जन कल्याणकारी विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है जिससे लोगों के जीवन में सुख और समृद्धि लाएगी।
राज्य के खेलकूद एवं युवा कल्याण, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन और जिले के प्रभारी मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के विकास के लिए एक करोड़ 15 लाख रुपए की लागत से निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया गया। यह लोगों के विकास में सहयोग और विकसित बनाने में मदद मिलेगा। नगर पालिका क्षेत्र मंे स्वामित्व योजना के तहत मकानों के लिए पट्टा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 18 लाख हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास, महतारी वंदन, नल जल योजना, भूमि रजिस्ट्री शुल्क में कमी जैसे विभिन्न योजनाएं संचालित किए जा रहे है। बस्तर और प्रदेश के विकास के लिए योजनाएं संचालित की जा रही है। युवाओ को अपने खेल का प्रर्दशन करने के लिए बस्तर ओलंपिक का आयोजन जिला स्तर पर संपन्न किया गया है। बस्तर ओलंपिक में 1 लाख 65 हजार प्रतिभागी भाग ले चुके है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन में यह योजनाएं गांवो के अंतिम व्यक्तियों तक पहुंचाई जा रही है। कार्यक्रम को सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक रूपसाय सलाम ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य प्रताप मण्डावी, पार्षद जैकी कश्यप, अनिता कोरेटी, प्रमिला प्रधान, जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष नरेंद्र मेश्राम, गौतम गोलछा, कलेक्टर बिपिन मांझी, अपर कलेक्टर बीरेंद्र बहादुर पंचभाई एवं सीएमओ आशीष कोर्राम सहित पत्रकारगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *