Special Story

कांग्रेस हटाओ छत्तीसगढ़ बचाओ – रामाश्रय सिंह

न्यूज़ बस्तर की आवाज़@जगदलपुर,12 जून 2023/ भारतीय जनता पार्टी नगरनार मंडल में संगठन को मजबूती प्रदान करने व प्रदेश से प्राप्त कार्यक्रमों को जमीनी स्तर पर सफलता पूर्वक क्रियान्वयन करने की दृष्टि से शक्तिकेंद्र स्तर की बैठकें लगातार की जा रही हैं। शनिवार को कोपागुड़ा शक्तिकेंद्र की बैठक ग्राम पंचायत बाबुसेमरा में आहूत की गई। बैठक में बूथों में बनी कमेटी से पिछले विधानसभा और लोकसभा के चुनावों में मिले परिणामों की बूथवार सम्पूर्ण जानकारी ली गई। साथ ही सभी सदस्यों को सक्रियता बनाये रखने कहा गया।

नगरनार मण्डल में भाजपा की शक्ति केन्द्रों में निरंतर बैठकें, कार्यकर्ताओं को जनता से जुड़ने कहा गया

बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित जिला महामंत्री व नगरनार मंडल प्रभारी रामाश्रय सिंह ने कहा कि जिस प्रकार देश को गुलामी से मुक्त कर आज़ाद कराने हेतु लाखों लोगों ने अपने प्राणों की कुर्बानी दी, उसी प्रकार छत्तीसगढ़ प्रदेश की भोली भाली जनता के साथ झूठ बोलने व छलावा करने वाली प्रदेश की भ्रष्टाचारी कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए हम सभी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस हटाओ छत्तीसगढ़ बचाओ नारे के साथ आने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी पूरी ताकत व निडरता के साथ तैयार रहना होगा। इस सरकार ने प्रदेश वासियों को धोखा दिया,भ्र्ष्टाचार की कोई सीमा नही छोड़ी, कोयला घोटाला हो, रेत घोटाला, शराब का घोटाला व इनकी बहुचर्चित नरवा गरुआ घुरवा बाड़ी योजना के नाम पर गोठानों में केंद्र सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों को जनहित में खर्च किये जाने हेतु दिये गये रुपयों का घोटाला इस सरकार और उनके नुमाइंदों के द्वारा बड़े पैमाने पर किया गए हैं। ऐसी भ्रष्ट सरकार को बेदखल करने का समय आ गया है।
मंडल के अध्यक्ष सुब्रतो विश्वास ने शक्तिकेंद्र के कार्यकर्ताओं से कहा कि आप भाजपा के सच्चे सिपाही हैं,अपने सारे मतभेदों को भूला संगठित होकर पूरी एकजुटता के साथ दिए गए जिम्मेदारीयों का निर्वहन करते हुए आप सभी से 15 वर्षों की भाजपा शासित प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के सफलता पूर्वक 9 वर्षों की उपलब्धियों व प्रदेश की वर्तमान भूपेश सरकार की नाकामी व वादाखिलाफी को आम जनता तक घर घर पहुंचाने की अपील की है। बैठक में शक्तिकेंद्र के प्रभारी मोहन सेठिया,महादेव बघेल,पीलू,राजपाल भवानी,उमेश नाग, धनुर्जय बघेल,गोविंद राव,दशरथ नाग,पी दन्तेश्वर राव, फगनुराम, फुलेश्वर, गणपत, धेनूराम, चैतूराम,परितोष राय,श्रीमति राधा,कपूरचंद पटेल, रामसिंह,राजमन,रमेश बघेल, जगदीश,रमन,उमेश नाग, सुकुराम, चेतगन,लद्दूराम,लछमन,गजेंद्र बिसाई, त्रिनाथ,सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *