प्रतिवेदन
जिला स्तरीय विज्ञान पोस्टर एग्जीबिशन में शामिल हुए कुलसचिव हौसला बढ़ाया अग्रणी महाविद्यालय नारायणपुर में विज्ञान दिवस के आयोजन के लिए चल रही प्रतियोगिता विज्ञान पोस्टर एग्जीबिशन में शामिल प्राध्यापक पोस्टर का निरीक्षण करते हुए।
छत्तीसगढ़ विज्ञान व प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर एवं भौतिक विभाग के संयुक्त तत्वाधान में अग्रणी महाविद्यालय नारायणपुर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में दो माह से चल रही प्रतियोगिताओं में शनिवार को जिला स्तरीय विज्ञान पोस्टर एग्जीबिशन का आयोजन किया। मुख्य अतिथि एवं विशेष प्रवक्ता डॉ. राजेश लालवानी कुलसचिव, शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर जगदलपुर कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रमुख महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.आर. कुंजाम ने की। सर्वप्रथम मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का मंगलमय शुभारंभ किया। प्राचीन परंपरा का निर्वहन करते हुए समस्त अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। डॉ कुंजाम ने विभिन्न महाविद्यालय/विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए विज्ञान पोस्टर प्रदर्शन का अवलोकन किया सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाते हुए कार्यक्रम के सफल होने की बात कही।
भौतिक विभाग के समन्वयक प्रो.भगवान दास चांडक द्वारा पोस्टर एग्जीबिशन में आए प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत पोस्टर का निरीक्षण कर महाविद्यालय व अन्य विद्यालयों से आए शिक्षकों का स्वागत करते हुए पोस्टर के बारे में जानकारी दी। विशेष प्रवक्ता के रूप में डॉ. लालवानी कुलसचिव ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के महत्व के संबंध में बताया कि विज्ञान को लोकप्रिय बनाना और वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा विज्ञान को वृद्धि और विकास का एक शक्तिशाली साधन माना जा रहा है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी ने मानव जीवन की सभी गतिविधियों और क्षेत्रों पर गहरा प्रभाव डाला है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी के उपयोग के बिना जीवन की कल्पना करना कठिन है। वैज्ञानिक प्रगति ने दुनिया की तस्वीर और हमारे सोचने तथा जीने के तरीके को बदल दिया है। भारत हाल के दिनों में वैज्ञानिक प्रगति में सबसे आगे रहा है और बुनियादी अनुसंधान के क्षेत्र में शीर्ष रैंकिंग वाले देशों में से एक है जिसके साथ-साथ करियर के संबंध में मार्गदर्शन दिए।
जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को कुलसचिव ने प्रशस्ति पत्र सहित पुरस्कार राशि स्वरूप से पुरस्कृत किए। इसमें सिंगोड़ीतराई स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल नारायणपुर की छात्रा कु. विभा ठाकुर ने पहले स्थान पर कब्जा जमाया।
दूसरे स्थान पर शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के त्रिलोकनाथ पात्र एवं तृतीय स्थान की छात्रा कु. यशोदा मंडावी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बांग्लापारा ने प्राप्त किया। राज्य नोडल अधिकारी ने कार्यक्रम का आभार व्यक्त किया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस दौरान प्रो. एस. के. राव, श्री संजय कुमार पटेल, श्री किशोर कुमार कोठारी,डॉ. विजय लाल तिवारी,डाॅ. मीनाक्षी ठाकुर, , सहित अन्य विद्यालय एवं महाविद्यालयों के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]