Social news

बुनियादी आदर्श बालक छात्रावास के अधीक्षक ओंकार सिंह ठाकुर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर तत्काल कड़ी से कड़ी सजा दे – मेहरसिंह वट्टी

बुनियादी आदर्श बालक छात्रावास के अधीक्षक ओंकार सिंह ठाकुर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर तत्काल कड़ी से कड़ी सजा दे – मेहरसिंह वट्टी

नारायणपुर आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ के आदिवासी विंग के प्रदेश अध्यक्ष मेहर सिंह वट्टी ने कहा कि पार्टी द्वारा मेरे नेतृत्व में जांच टीम की गठन किया गया था। आम आदमी पार्टी की जांच उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरी सूक्ष्मता से जांच की गई जिसमें साफ साफ ये पता चला प्रत्यक्षदर्शियों छात्रों द्वारा बताया गया कि अधीक्षक ओंकार सिंह ठाकुर द्वारा बर्बरता पूर्वक मृत छात्र योगेश कुमार वट्टी को प्रार्थना के दौरान सारे बच्चों के सामने खूब मारपीट व गाली गलौज किया गया , टी. सी. काटने की धमकी दी गई ऊपर से अधीक्षक द्वारा पीड़ित के परिजन को भी बेवजह का शिकायत किया गया जिससे आहत होकर बच्चे ने आत्महत्या किया है यह आत्महत्या नहीं बल्कि अधीक्षक द्वारा हत्या किया गया है अधीक्षक ओंकार सिंह ठाकुर के खिलाफ हत्या का मामला पंजीबद्ध तत्काल गिरफ्तार करना चाहिए।
आगे मेहर सिंह वट्टी ने कहा कि जांच में यह तक पता चला कि छात्रावास अधीक्षक द्वारा दबाव पूर्वक बच्चों को आर एस एस का तीन दिवसीय ट्रेनिंग में ले जाया गया था जो कि बहुत ही गंभीर मामला है। अब सरकार हमारे बस्तर के आदिवासी बच्चों को आर एस एस का भी ट्रेनिंग देना शुरु दी जो कि काफी गंभीर विषय है जिसका मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष देवलाल नरेटी ने कहा कि बुनियादी आदर्श बालक छात्रावास में हुए 11 वी के छात्र के आत्महत्या के मामले में घटना दिनांक के तुरंत बाद आम आदमी पार्टी पार्टी द्वारा मामले की जांच कर तत्काल कार्यवाही की मांग नारायणपुर कलेक्टर से की गई थी परन्तु आज दिनांक तक कार्यवाही नहीं करना संदेह को जन्म देता है । मंत्री जी के दबाव में मामले को दबाने की कोशिश ना करे प्रशासन पीड़ित को जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक आम आदमी पार्टी अपनी लड़ाई जारी रखेगी।

बस्तर लोक सभा के अध्यक्ष नरेंद्र नाग ने कहा कि इनते बड़े मामले में कार्यवाही में देरी करना संदेह को जन्म दे रहा है।
कहीं सरकार के इशारे में मामले को दबाने की कुत्सित प्रयास करने की भूल ना करे प्रशासन।जनता की लड़ाई लड़ने के लिए आम आदमी पार्टी जिन्दा है जब तक न्याय नहीं मिलेगी और हत्यारे अधीक्षक के ऊपर कार्यवाही नहीं होती आम आदमी पार्टी अपनी लड़ाई लड़ेगी।

जिला अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने कहा कि इस मामले में कार्यवाही के लिए कलेक्टर को तत्काल ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही करने की मांग की गई है। आज हमने आरोपी अधीक्षक ओंकार सिंह ठाकुर के खिलाफ पुलिस थाने में भी मामला पंजीबद्ध कर तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर आवेदन दिए यदि तत्काल कार्यवाही नहीं होती तो आम आदमी पार्टी परिजन के साथ मिलकर जनांदोलन करेगी
इस अवसर पर रामदेव दुग्गा , मानकुर पोटाई ,पंडीराम करंगा , मानकु पोटाई ,किशोर पोयाम, रूगधर नेताम, राजू सलाम , संतोष वड्डे ,विश्वनाथ दुग्गा परमीत दुग्गा व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *