भाला फेंक प्रतियोगिता में रविंदर एवं नेहा रहे प्रथम नारायणपुर
जिला एथलेटिक्स संघ का आयोजन
सीनियर एवं जूनियर वर्ग में प्रतियोगिता आयोजित
नारायणपुर- छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ द्वारा महान एथलीट नीरज चोपड़ा द्वारा टोक्यो ओलंपिक में भारत को पहली बार एथलेटिक्स के भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक दिलाने की याद को चिरस्थाई बनाए रखने के लिए 7 अगस्त को भाला फेंक दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
नारायणपुर जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अनिल खोबरागड़े ने बताया कि छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र आहूजा एवं महासचिव अमरनाथ सिंह के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ प्रदेश एवं जिला स्तर पर भाला फेंक प्रतियोगिता का का आयोजन किया जाता है। इसी परिपेक्ष में नारायणपुर जिला एथलेटिक्स संघ द्वारा रामकृष्ण मिशन आश्रम के खेल मैदान में 7 अगस्त को प्रातः 8:00 बजे भाला फेंक दिवस का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के शुभारंभ में मुख्य अतिथि रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी व्याप्तानन्द जी महाराज एवं अध्यक्षता कर रहे नारायणपुर जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अनिल खोबरागड़े एवं सचिव नरेंद्र मेश्राम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उत्साहवर्धन किया।
तत्पश्चात नारायणपुर जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अनिल खोबरागड़े ने भाला फेंक कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग में सीनियर एवं जूनियर वर्ग में प्रतियोगिता संपन्न कराई गई। बालक सीनियर वर्ग में रविंदर कुमार ने प्रथम, सुरेश कोवाची ने द्वितीय, मैनू राम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालक वर्ग में रज्जू सलाम ने प्रथम, डमरू ने द्वितीय, संतू राम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार बालिका सीनियर वर्ग में नेहा उसेंडी ने प्रथम,कल्याणी पावे ने द्वितीय, अपराजिता उसेंडी ने तृतीय एवं जूनियर बालिका वर्ग में भुवनेश्वरी ने प्रथम, सृष्टि सोरी ने द्वितीय एवं कु. अनुप्रभा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
भाला फेंक प्रतियोगिता में विजय खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि स्वामी व्याप्तानन्द जी महाराज के द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर श्री सुजान सेन ,एथलेटिक्स कोच विपिन द्विवेदी,खेल प्रभारी हनुमंत राव, लोचन बघेल, रोहित यादव,सुनकू , तुलसी मंडावी आदि उपस्थित रहे एवं प्रतियोगिता को सम्पन्न कराया।