Social news

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला – नारायणपुर द्वारा चैत्र शुक्ल प्रतिपदा उत्सव( हिंदू नववर्ष) एवं पथ संचलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला – नारायणपुर द्वारा चैत्र शुक्ल प्रतिपदा उत्सव( हिंदू नववर्ष) एवं पथ संचलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

पथ संचलन- जगदीश कला मंदिर से शुरू होकर हनुमान मंदिर (बुधवारी बाजार) – सोनपुर रोड होते हुए पुराना बस स्टैंड में समाप्त हुआ ।

उसके पश्चात चैत्र शुक्ल प्रतिपदा उत्सव का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमें पहले आद्यसरसंघचालक प्रणाम किया गया, फिर परम पवित्र भगवा ध्वज को प्रणाम कर अमृतवचन, गीत के पश्चात मुख्य अतिथि पद्मश्री श्री हेमचंद मांझी जी ने अपने सुखद अनुभव साझा किया। सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं दिए ।

तत्पश्चात मुख्य वक्ता अवधेश जी दुबे प्रांत संयोजक हिंदू जागरण मंच प्रांत छत्तीसगढ़ ने अपने उद्बोधन में कहा की बिखरे हिंदू समाज को संगठित करने के लिए ही डॉक्टर हेडगेवार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की कांग्रेस की तुष्टिकरण नीति और उसके मंचों पर वंदे-मातरम के विरोध से व्यथित होकर डॉक्टर हेडगेवार ने अपनी राह बदल ली ।
प्रांत संयोजक ने कहा कि 99 वर्ष की कठोर साधना से संघ हिंदू समाज का दिल जीतने तथा पूरी दुनिया में अपनी विशेष पहचान बनाने में सफल रहा । भारत प्रकृति पूजा है इसलिए विश्व शांति का वाहक भारत ही है इस दृष्टि से विश्व भारत की ओर टकटकी लगाए देख रहा है आज बहुत से पूज्य संतों की अवतरण दिवस है जिन्होंने अपने समाज के लिए अपने आप को जीवनज्ञ किया, जिससे सभी समाज का मार्गदर्शन हुआ है ।

दुबे जी ने कहा कि आज का दिन शुभ मंगलकामनाओं के साथ दिन का प्रारंभ हुआ। साहस से बढ़ने वालों को इंगित कर, साहस से बढ़ने वालों के माथे तिलक लगाने का।


कार्यक्रम का समापन में अवधेश दूबे ने सभी स्वयं सेवकों से कहा आप सभी को नवरात्रि एवं हिंदू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ मैं अपने शब्द समाप्त करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *